तिरूपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर के चल रहा घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं तो 2 साल से कह रहा हूं कोई मान ही नहीं रहा है। तिरुपति मंदिर का लड्डू ही क्यों और यहां जांच करवा लीजिए। यहां उत्तर प्रदेश में जितने घी बिक रहे हैं, एक श्रीमान जी का मैंने नाम लिया था। बाबा जी का उन्होंने तो हमारे ऊपर मुकदमा ठोक दिया। मैं धन्यवाद देता हूं वहां के मुख्यमंत्री को उनका इतना बड़ा कलेजा था, जिसने जांच कराया। यहां भी कलेजा होना चाहिए जांच करना चाहिए और करवाना चाहिए। सरकार से जांच करवाने की मांग की
पूजा घी बिक रहा यूपी में, तिल का तेल बिक रहा है जरा एक बार जांच करवाओ। वहीं सरकार से जांच करवाने की मांग को लेकर किए गए सवाल पर बृजभूषण ने कहा- हम अपनी सरकार से मांग कर रहे हैं, यानी कि अयोध्या में बजरंगबली से मांग कर रहे हैं। पिछले साल बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर लगाया था आरोप
दरअसल, पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बीते साल मिलावट को लेकर की एक बड़ा बयान देते हुए बाबा रामदेव पर बड़ा आरोप लगाया था। बाबा रामदेव को मिलावटों का सरदार बता दिया था। कहा था कि बाबा रामदेव लगातार मिलावटी सामान बाजारों में बेच रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव के घी को नकली घी बताया था। मंजन को भी नकली मंजन बताया था, जिसके बाद बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए थे। बाबा रामदेव की तरफ से बृजभूषणशरण सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किए जाने को लेकर के ट्वीट भी किया गया था। बृजभूषण शरण सिंह बिना नाम लिए अक्सर बाबा रामदेव पर निशाना साधते रहते हैं।

By

Subscribe for notification