हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश और बजरंग उन पहलवानों में से हैं, जिन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए और दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। दोनों पहलवानों की नई पारी पर बृजभूषण शरण सिंह ने दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने कहा- यह लोग राजनीति को हवा समझते हैं। सोच रहे हैं कि हरियाणा से विधानसभा चुनाव जीत जाएंगे। हरियाणा में किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ जाएं, भाजपा का कोई भी प्रत्याशी इन पहलवानों को हरा देगा। पार्टी कहेगी तो मैं भी हरियाणा प्रचार करने जाऊंगा। अब पढ़िए बृजभूषण शरण सिंह ने बातचीत में और क्या कहा 1. कुश्ती के दम पर नाम कमाया, अब खत्म हो जाएगा
यह पहलवान किसी भी सीट से हरियाणा में चुनाव नहीं जीत पाएंगे, क्योंकि यह लोग अब राजनीति कर रहे हैं। इन दोनों पहलवानों ने कुश्ती के दम पर पूरे देश में अपना नाम रोशन किया था। अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद इनका नाम वैसे ही खत्म हो जाएगा। 2. कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाकर कुश्ती का सत्यानाश किया
पहलवानों को न्याय दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेता धरने में शामिल हुए। उन्होंने धीरे-धीरे एक के बाद एक कई पहलवानों को अपना मोहरा बना लिया। इस देश की कुश्ती का सत्यानाश भी कांग्रेस पार्टी के लोगों ने पहलवानों के साथ मिलकर किया है। कुश्ती का सत्यानाश करने में इन पहलवानों का भी बड़ा योगदान है, जो आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस पार्टी की सरकार देश में थी तो कुश्ती का नाम-ओ-निशान नहीं था, लेकिन मेरे अध्यक्ष बनने के बाद भारत में लोग कुश्ती को जानने लगे और कई मेडल आए। 3. बीजेपी की आईटी सेल नहीं, बल्कि उनके ही लोग कर रहे ट्रोल
इन जैसे पहलवानों को भाजपा की आईटी सेल ट्रोल नहीं करती है। जब इन लोगों ने आरोप लगाया था तो उनके ही लोगों ने हमें ट्रोल किया था। अब देश के लोग उनकी सच्चाई जान चुके हैं तो वह धीरे-धीरे उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इनके साथ हरियाणा में उनके परिवार के साथ कोई नहीं खड़ा होगा। 4. कांग्रेस के साथ मिलकर पहलवानों का भविष्य बर्बाद किया
जब यह लोग मेरे खिलाफ धरने पर बैठे थे, तो जूनियर और सीनियर पहलवानों की गोंडा में कुश्ती आयोजित की गई थी। इन लोगों ने आंदोलन करके उस प्रतियोगिता को भी रद्द करवा दिया था। नतीजा जूनियर और सीनियर खिलाड़ी अपनी सही उम्र में कुश्ती नहीं लड़ पाए थे। लगभग डेढ़ साल तक जूनियर और सीनियर पहलवानों के भविष्य को बर्बाद करते रहे। अब उन पहलवानों के सामने काफी दिक्कतें दूसरे भार वर्ग में कुश्ती लड़ने में हो रही है। अगर यह पहलवानों के न्याय के लिए ही बैठे थे, तो प्रतियोगिता को रद्द न कराते। इन लोगों ने पहलवानों के भविष्य को कांग्रेस के साथ मिलकर बर्बाद करने का काम किया है। 5. साजिश के तहत मेरी राजनीति को खत्म करने की कोशिश की
मैं शुरू से कांग्रेस पार्टी का विरोध कर रहा था, और कांग्रेस जब सामने से मेरा विरोध नहीं कर पाई तो इन पहलवानों को मोहरा बनाकर मेरी राजनीति को खत्म करने का प्रयास करने लगी। लेकिन मेरी राजनीति कांग्रेस नहीं खत्म कर पाई है। जितना मैं लोगों के बीच सांसद रहते हुए जाता था, उससे ज्यादा अब मैं लोगों के बीच जा रहा हूं। फर्जी तरीके से जो आरोप इन लोगों ने लगाया है, मैं उसको लगभग 2 सालों से झेल रहा हूं। मुझे कोर्ट से जरूर इंसाफ मिलेगा, क्योंकि सारा मामला झूठा है। 6. कांग्रेस ने आंदोलन करवाया
जब से इन लोगों ने आंदोलन शुरू किया है और उनके धरने पर कांग्रेस के नेता गए थे, तब से ही मैं कह रहा हूं कि इन पहलवानों को कांग्रेस अपना मोहरा बना चुकी है। भाजपा को गिराने का प्रयास कर रही है। दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा इन दोनों नेताओं ने पहले पहलवानों को बरगलाया और मेरे व भाजपा के खिलाफ आंदोलन कराया। शुरू से ही यह पहलवान कांग्रेस का मोहरा बनकर रह गए। अगर यह लोग कांग्रेस पार्टी का मोहरा न बनते और कांग्रेस के लालच में न आते तो यह लोग इस तरीके से फर्जी आरोप हमारे ऊपर न लगाते। हमने इन लोगों की बहुत मदद की है। कुश्ती से लेकर के हर जगह, इन लोगों की हमने लड़ाई लड़ी है। 7. अब इनके साथ देश का कोई पहलवान खड़ा नहीं होगा
अब यह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अब देश के सभी पहलवान खुलकर जान चुके हैं कि यह लोग कांग्रेस का मोहरा थे। और अब किसी भी मामले को लेकर के कोई भी देश का पहलवान इन लोगों के साथ नहीं खड़ा होगा। जैसे ही पहलवानों को आभास हुआ कि यह लोग कांग्रेस का मोहरा बन चुके हैं, वैसे-वैसे धीरे-धीरे पहलवान उनके आंदोलन से हट गए थे। दोबारा उनके आंदोलन में उस तरीके से पहलवान नहीं शामिल होने आए, जिस तरीके से पहले आंदोलन में शामिल हुए थे। 8. अगर बीजेपी हरियाणा में प्रचार के लिए मुझे भेजेगी तो जाऊंगा
बातचीत के अंत में पूर्व सांसद ने कहा- अगर हरियाणा चुनाव में पार्टी आलाकमान मुझे प्रचार करने के लिए भेजता है, तो मैं जरूर जाऊंगा। इनके समाज के लोगों का सबसे ज्यादा मुझे सहयोग मिलेगा। मैं उनके सामने भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार हूं। मुझे लोकसभा चुनाव में ही हरियाणा के लोग कह रहे थे कि आकर चुनाव यहां से लड़ जाइए, आपको हम लोग जिता देंगे। लेकिन, हमने मना कर दिया था। अब जानिए कहां से चुनाव लड़ सकते हैं विनेश और बजरंग पूनिया अब बात उन आरोपों की जो पहलवानों ने बृजभूषण पर लगाए
महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह ने एक हफ्ते पहले दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। उन्होंने आपराधिक कार्रवाई को रद्द करने की मांग की। कोर्ट ने बृजभूषण से पूछा कि आरोप तय करने के आदेश के साथ कार्यवाही को चुनौती देने के लिए एक ही याचिका क्यों दायर की? हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 26 सितंबर की डेट तय की है। यह खबर भी पढ़िए… गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह मंच पर फूट-फूटकर रोए:गमछे से आंसू पोछे, कहा- मैंने पहले ही कह दिया था कांग्रेस की साजिश है भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर भावुक हो गए। मंच पर ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। गमछे से आंसुओं को पोंछते हुए उन्होंने खुद को संभाला। बृजभूषण गोंडा के एक स्कूल में गुरुवार को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। एमएलसी अवधेश सिंह ने दिल्ली में हुए महिला पहलवानों के प्रदर्शन की चर्चा की। अवधेश सिंह ने कहा- पूर्व सांसद को साजिशन यौन शोषण के झूठे मामले में फंसाया गया। तभी बृजभूषण शरण सिंह फूट-फूटकर रोने लगे। पढ़ें पूरी खबर…