‘मेरी बेटी पुलिस अफसर बनना चाहती थी..वो कहती मम्मी भइया को भगवान ने हमसे छीन लिया लेकिन मैं तो हूं..मैं तुम्हारा, पापा का सहारा बनूंगी..लेकिन मैंने अपने इन हाथों से अपनी बेटी को घर में कैदियों की तरह रखा..उसकी पढ़ाई छुड़वा दी। सिर्फ उन दरिंदों की खातिर, जिन्होंने मेरी बेटी की जिंदगी नरक बना दी थी।.जो हर जगह उसका पीछा करते। उसे परेशान करते थे। आखिर उन दरिंदों ने मेरी बेटी को इतना मजबूर कर दिया कि उस बच्ची ने अपने ही घर में सुसाइड कर लिया। ये दर्द मेरठ की उस मां का है। जिसकी नाबालिग बेटी ने छेड़खानी से परेशान होकर जान दे दी। दैनिक भास्कर की टीम ग्राउंड पर पहुंची और उनकी आपबीती जानी। सबसे पहले पूरी घटना के बारे में बताते हैं मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के फफूंडा गांव में 17 साल की 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा की अश्लील वीडियो, फोटो गांव के लड़कों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। छात्रा को जब यह पता चला तो बदनामी के डर से उसने 24 सितंबर को घर में ही सुसाइड कर लिया। पुलिस ने पूरे मामले में अब तक 1 आरोपी अंकुर कसाना को अरेस्ट किया है। जबकि घरवालों का आरोप है कि बेटी की हत्या के जिम्मेदार 4 युवक हैं, जिन्हें राजनीतिक और पैसे के रसूख में बचाया जा रहा है।. 2 साल से दबाव झेल रही थी बेटी मृतका की मां रोते हुए बोली- दो साल पहले उन लड़कों के फोन हमारी बेटी के फोन पर आए। तबसे हमने उनके साथ सारा संपर्क खत्म कर दिया। लेकिन उन लड़कों ने पता नहीं किस तरह बेटी को प्रताड़ित किया, उसके मन में इतना खौफ बैठा दिया वो हमसे कुछ कह नहीं पाई। बेटी हमें अपना गम बता भी नहीं पाई, वो अंदर ही अंदर घुटती रही। इन लड़कों ने उसका जीना दूभर कर दिया था। वो चारों लड़के जिसमें एक मुस्लिम भी है वो मेरी बेटी के दोषी हैं। बेटी को हमने खुद कैदी बना दिया जब हमें पता चला कि वो लड़के बेटी को छेड़ते हैं। गली, घर, स्कूल, छत हर जगह उसका पीछा करते हैं तो हमने उनके घर जाकर घरवालों से बात की। चूंकि वो आरोपी हमारे पड़ोसी हैं इसी गांव के रहने वाले हैं। हमने उनके घरवालों से बताया कि अपने लड़कों को संभाल लो ये ठीक नहीं लेकिन उनके घरवाले नहीं माने। वो चारों बेटी को परेशान करते रहे। हारकर हमने ही अपनी बेटी घर में बैठा दी। उन्होंने मेरी बेटी का घर से निकलना मुश्किल कर दिया था। मैंने अपनी बच्ची को घर में कैद कर दिया। बेटी का स्कूल, पढ़ाई छुढ़वा दी मैं तो अपनी बेटी को पुलिस अफसर बनाना चाहती थी। बेटी का सपना था पुलिस अफसर बनना। वो एनसीसी लेना चाहती थी लेकिन इन दरिंदों ने उसे इतना सताया कि वो पढ़ भी नहीं पाई। हमने पूरी फीस भरी होने के बावजूद उसका स्कूल जाना बंद कर दिया। केवल पेपर दिलाए। 10वीं के पेपर भी उसने किस तरह छिप छिपकर दिए हैं हम जानते हैं। हम पति, पत्नी बेटी को खुद पेपर दिलाकर लाते। 11वीं भी किसी तरह घर से करा रहे थे। आरोपियों के घरवाले कहते हैं पैसे ले लो लड़की की मां का कहना है, हमारा तो एक ही सहारा हमारी बेटी थी वो भी चली गई। बेटा दो साल पहले ही एक्सीडेंट में गुजर गया। अब बेटी भी चली गई। आरोपियों के घरवाले खुलेआम कहते हैं कि हमने पैसा देकर अपने लड़के पुलिस से छुटा लिए तुम भी हमसे पैसा ले लो। वो हमें दस लाख, पंद्रह लाख रुपयों को देने की बात करते हैं। हम अपनी बेटी की लाश का सौदा कर लें। हम चाहते हैं वो चारों सजा पाएं। इनका एक ग्रुप नहीं है ये 20 से 25 लोग हैं। पुलिस ने हमारी बेटी के मोबाइल की डिटेल बता दी, लेकिन इनके मोबाइलों की डिटेल आज तक नहीं बताई। उन दरिंदों के गले में फांसी का फंदा चाहती हूं मैं उन आरोपियों को सजा दिलाना चाहती हूं, ये चारों मेरी बेटी के गुनहगार हैं उनके गले में फांसी का फंदा होना चाहिए। इन आरोपियों ने तमाम आईडी बना रखी हैं, जिस पर उन्होंने मेरी बेटी के तमाम फोटो वीडियो शेयर किए हैं। वो उसे बार-बार वीडियो वायरल के नाम पर डराते, धमकाते रहे। इनके मोबाइल में क्या निकला पुलिस ने अब तक हमें ये नहीं बताया। इंसान किसके लिए जीता और पैसे कमाता है बच्चों के लिए हमारा अब कुछ नहीं बचा। वो हमसे कहते हैं पैसे लेकर समझौता कर लो तुम्हारी बेटी चली गई हमारे बेटे बच जाएं, हम उनके पैसों का क्या करेंगे। जब हमारी बेटी ही नहीं रही। एसएसपी बोले- एक आरोपी अरेस्ट है, जांच जारी है
पूरे मामले में मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र में किशोरी के वीडियो वायरल कर सुसाइड की घटना जानकारी में आई थी। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस पूरे मामले में पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख चुकी है। एक आरोपी को अरेस्ट किया जा चुका है। मामले में अब तक जो हुआ वो पढ़िए… प्यार करती हो तो कपड़े उतारकर वीडियो भेजो:मेरठ में बॉयफ्रेंड ने दोस्तों को भेजी क्लिप, 15 साल की लड़की ने किया सुसाइड छात्रा के न्यूड वीडियो वायरल किए, सदमे में जान दी:मेरठ पुलिस ने अमेरिका में मेटा हेडक्वार्टर को लेटर लिखा, 30 इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला अरेस्ट:बदनामी के डर से नाबालिग ने किया था सुसाइड मेरठ में नाबालिग छात्रा का सुसाइड केस:पीड़ितों से मिले BJP नेता सुनील भराला, बोले- योगी सरकार में आरोपी राजनीतिक दबाव में नहीं बचेंगे