लखनऊ के नाका इलाके में ब्याज के पैसे के लिए युवक पर लोहे की रॉड से हमला किया। हमले के युवक के सिर में गहरी चोट आई है। पीड़िता का आरोप है कि दबंग खुद को बीजेपी का नेता बताता है और लोगों को मोटे ब्याज पर पैसा उधार देता है। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है। बता दें मोतीनगर ऐशबाग की रहने वाली वर्षा श्रीवास्तव पत्नी सुधीर श्रीवास्तव होटल चलाती हैं। उनका होटल नाका स्थित दूधमंडी में हैं। वर्षा का आरोप है कि गुरुवार रात करीब 12 बजे अपनी दुकान पर थी। तभी वहां पर करण ओझा पुत्र अशोक ओझा आ गया। करण ब्याज के पैसे मांगने लगा और बदतमीजी करने लगा। इस पर वर्षा ने कुछ देर रुकने की बात कही और बोला कि मेरा बेटा तेजस आ रहा है। इसके बाद दुकान पर तेजस पहुंच गया। उसने करण की बदतमीजी का विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद अपने आशीष और 4-5 अन्य लोगों को बुला लिया। सभी ने तेजस के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान लोहे की रॉड सिर पर मार दी। जिससे वो गंभीर हालत में जमीन पर गिर गया। दबंग युवक को तब तक मारते रहे जब तक वो बेहोश नहीं हो गया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। महिला बोली- आरोपी खुद को बताता है बीजेपी का नेता महिला का आरोप है अशोक ओझा खुद को बीजेपी का नेता बताता है। लोगों ने मनमाने रेट पर ब्याज पर पैसा देता है। अगर कोई समय से पैसा नहीं दे पाता है, तो उसको अपने बेटों से पिटवाता है। इसके पहले भी कई लोगों के साथ ऐसा कर चुका है। लेकिन कोई डर की वजह से बोलता नहीं है।

By

Subscribe for notification