रविवार को होटल सेलिब्रेशन में आयोजित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंडलीय सम्मेलन में बड़ी संख्या में व्यापारी जुटे। कार्यक्रम में फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, औरैया, कानपुर महानगर के व्यापारियों की जीएसटी विभाग सहित खाद्य एवं औषधि प्रशासन व अन्य सरकारी विभाग से जुड़े उत्पीड़न को लेकर मंथन हुआ। ऑनलाइन बाजार का करेंगे विरोध
व्यापारियों ने तय किया कि उत्पीड़न के खिलाफ प्रदेश के सभी जिलों में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। साथ ही सभी जिलों के पदाधिकारियों के प्रस्ताव पर पारित हुआ कि ऑनलाइन व्यापार से प्रभावित बाजारों को बचाने के लिए खासकर त्योहारों से पहले जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। मनाएंगे श्री अन्न दिवस
सम्मेलन के मुख्य वक्ता भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने जीएसटी की समस्याओं के निराकरण करने के लिए पूरे प्रदेश से विभाग मे ज्ञापन देने के साथ विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाने का आवाहन किया। कहा कि पिछले वर्ष 2023 को दुनिया के 72 देशों को श्री अन्न (मिलेट्स) खाने के लिए प्रेरित करने वाले पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर को संगठन पूरे देश मे योग दिवस की तरह श्री अन्न दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पूरे प्रदेश में होंगे आयोजन
व्यापारियों ने मांग उठाई कि कानपुर में अनवरगंज से मंधना रेलवे लाइन को हटाकर एलीवेटेड ट्रेक के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए सांसदों व दिल्ली तक पहुंचाया जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के पूरे 18 मंडल मे मंडलीय सम्मेलन का आयोजन होगा। कई जिलों से पहुंचे पदाधिकारी
सम्मेलन में कानपुर महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह, कन्नौज जिला अध्यक्ष राज शर्मा, फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री, कानपुर देहात अध्यक्ष अजय सचान, औरैया अध्यक्ष व प्रदेश मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता रामू ने व्यापारियों की समस्याओं को उठाते हुए उनके निदान के लिए आवश्यकता पड़ने पर संघर्ष करने का आवाहन किया। 151 पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की गई
सम्मेलन में कानपुर महानगर इकाई के पिछले वर्ष हुए चुनाव के बाद कानपुर महानगर इकाई के 151 पदाधिकारियों में गुलशन आनंद, नवीन डरोलिया, नरेन्द्र ओमर, श्याम मूलचंदानी, नरेश भाटिया गोलू, लक्ष्मीकांत बाजपेई, अतहरुद्दीन, मनोज गुप्ता कुक्कू, अजय गुप्ता राजू आदि 25 वरिष्ठ उपाध्यक्ष को शामिल किया गया। इसके अलावा दवा व्यापार मंडल से कप्तान सिंह, रंजन गुप्ता, राजीव मेहरा, जीतेन्द्र गुप्ता राजा, गोविन्द गुप्ता आदि 22 वरिष्ठ मंत्री व कलक्टरगंज से आंनद ओमर, रामनरेश शुक्ला, नरेश भगतानी, श्याम सिंह, सीतेश वर्मा,शरद मिश्रा,साकेत गुप्ता आदि 38 उपाध्यक्ष, 32 मंत्री, 31 संगठन मंत्री के मनोनयन की घोषणा भी की गई।

By

Subscribe for notification