भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। कानपुर में शनिवार सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में अंपायर्स ने ग्राउंड स्टाफ से बात करके दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया। रविवार को सुबह हल्की बारिश हुई। बारिश बंद होने के बाद मैदान के कवर को हटाया गया। शुक्रवार, 27 सितंबर को मुकाबले के पहले दिन भी बारिश के कारण जल्दी स्टंप्स कर दिया गया था। सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। आमतौर पर एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं। दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

By

Subscribe for notification