प्रयागराज में भोजपुरी फिल्म में हीरो का रोल दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। प्रयगराज का युवक कई फिल्मों में छोट किरदार निभा चुका था। आरोप है कि भोजपुरी फिल्म के डाॅयरेक्टर और अन्य फिल्म मेकर ने युवक के पिता से वादा किया कि वह फिल्म में उसे हीरो का रोल देंगे। इसके एवज में फिल्म में 4 लाख रुपये लगवा लिए। अब न फिल्म शुरू हुई न बेटा हीरो बना। ऐसे में बुजुर्ग ने रुपये वापस मांगे। इसके बाद उसे धमकी दी गई। प्रयागराज में फिल्म से जुड़े लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू हुई है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयरामपुर पटपर के रहने वाले विजय कुमार वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है कि भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर अजय गुप्ता के माध्यम से उनकी जान पहचान भोजपुरी फिल्म, मैं तेरा लाडला के प्रोड्यूसर प्रशांत कुमार और हीरो विजय कुमार गुप्ता निवासी मोहना बाजार सिद्धार्थनगर से हुई। बुजुर्ग पिता ने कहा लुट गए बुजुर्ग विजय का आरोप है कि उनका बेटा कुमार गौरव पहले कुछ भोजपुरी फिल्मों में कार्य कर चुका है। उसकी जान-पहचान डायरेक्टर अजय गुप्ता से पहले से थी व उनके फिल्म में सह-कलाकार के रूप में अभिनय कर चुका था। उनके कहने पर विजय वर्मा और उनका बेटा मैं तेरा लाडला फिल्म में कार्य करने के लिए तैयार हो गया। प्रयागराज में हो चुकी फिल्म की शूटिंग प्रयागराज के कई इलाकों में इस फिल्म की शूटिंग हुई। बातचीत के दौरान प्रशान्त कुमार जो रियल इस्टेट का व्यवसाय भी करते हैं। प्रशांत ने कहा कि विजय गुप्ता के सहयोग से वह उनके बेटे को अगली फिल्म में हीरो के रूप में लेंगे। इसके बदले विजय गुप्ता को चार लाख रुपये देने होंगे। प्रशांत के झांसे में आकर विजय वर्मा ने विजय गुप्ता को चार लाख रुपये ऑनलाइन दे दिए। यह भी कहा गया था कि फिल्म से जो मुनाफा होगा आधा-आधा बांट लिया जाएगा। कुछ दिनों के बाद विजय ने प्रशान्त कुमार से फिल्म के निर्माण को लेकर बात की तो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला दिया गया। उनसे और रुपये लगाने को कहा गया। इसके बाद विजय वर्मा का शक होने लगा। मोबाइल फोन के माध्यम से रुपये वापस मांगने की बात की गई तो गालीगलौज और धमकी दी जाने लगी। परेशान विजय वर्मा ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने फिल्म से संबंधित वीडियो, डिटेल मांगी है।

By

Subscribe for notification