जयपुर से 14 महीने पहले किडनैप हुए ढाई साल के बच्चे को पुलिस ने मथुरा से सकुशल छुड़वा लिया। लेकिन, थाने में अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब पुलिस बच्चे को उसके मां-बाप को सौंप रही थी। बच्चा किडनैपर के सीने से लिपटकर रोने लगा। वह मां-बाप से मुंह फेर लेता और बार-बार किडनैपर के साथ रहने की जिद कर रहा था। किडनैपर यूपी पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल है, जो दाढ़ी-बाल बढ़ाकर फरारी काट रहा था। थाने के अंदर का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि किडनैपर की आंखों से भी आंसू निकल रहे हैं। बच्चा पलटकर पीछे देख रहा है और रो रहा है। ये नजारा देखकर वहां के पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला… 14 जून 2023 को किया अपहरण
पुलिस के अनुसार, जयपुर शहर में एक महिला ने 14 जून, 2023 को किडनैपिंग का केस दर्ज कराया। बताया- वह जयपुर में सांगानेर सदर इलाके की रहने वाली है। 14 जून को 4 लोग उसके 11 महीने के बच्चे कान्हा उर्फ पृथ्वी को उसके घर से उठा ले गए। परिवार के लोग आरोपियों में एक को जानते थे। उसका नाम तनुज चाहर है। तनुज यूपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है। उसकी तैनाती अलीगढ़ जिले में है। आरोपियों ने घरवालों से मारपीट की और जबरन बच्चे को ले गए। जयपुर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई। यूपी समेत कई राज्यों में पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अलीगढ़ पुलिस से जयपुर पुलिस ने संपर्क किया तो पता चला कि तनुज ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा है। उसे सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके बाद तनुज चाहर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया। पुलिस टीम साधु के वेश में तनुज तक पहुंची
5 दिन पहले जयपुर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी तनुज चाहर ने दाढ़ी बढ़ाकर साधु का चोला पहन लिया है। वृंदावन के परिक्रमा मार्ग व यमुना के खादर क्षेत्र में कुटिया बनाकर रह रहा है। जयपुर पुलिस की एक टीम ने साधु का वेश धारण किया। भजन गाते हुए आरोपी की कुटिया तक पहुंची। लेकिन, तनुज को इसकी भनक लग गई। वह बच्चे को गोद में लेकर खेतों में भाग गया। लेकिन, 27 अगस्त को पुलिस ने आरोपी तनुज चाहर को सुरीर थाना क्षेत्र से पकड़ा। बच्चे को सकुशल रेस्क्यू कर जयपुर ले आई। बार-बार हुलिया बदल रहा था आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी तनुज ने बताया- वह बच्चे की मां को पसंद करता था। उसने साथ रहने का दबाव बनाया। लेकिन नहीं मानी तो उसके बच्चे का अपहरण कर लिया। उसने कभी कोई फिरौती नहीं मांगी। वह बच्चे की मां को कॉल कर अपनी बात मनवाने के लिए धमकाता था। इसी जिद में उसने नौकरी भी छोड़ दी। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग नंबरों से फोन करता था। बार-बार अपनी लोकेशन भी बदल रहा था। वह हुलिया बदलकर इधर-उधर टहलता रहता था। यह भी पढ़ें : मथुरा में ED के फर्जी अफसरों ने मारा छापा: सर्राफा कारोबारी को सर्च वारंट दिखाया, कॉलर और बाल पकड़कर खींचा यूपी के मथुरा में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की एक फर्जी टीम शुक्रवार को सर्राफा कारोबारी के घर छापा मारने पहुंच गई। टीम में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थी। एक व्यक्ति ने दरोगा की वर्दी पहन रखी थी। टीम की अगुआई कर रहे व्यक्ति ने कारोबारी को सर्च वारंट दिखाया और अपने काम में लग गए। तभी कारोबारी ने दरोगा से पूछा- किस थाने से हो, तो वह गलत जवाब दे गया। कारोबारी को दाल में कुछ काला लगा। तभी एक व्यक्ति ने रौब गांठते हुए कारोबारी को उसकी टीशर्ट खींचकर कुर्सी से उठाया और घर के भीतर ले गए। पढ़िए पूरी खबर..

By

Subscribe for notification