बरेली में मस्जिद का निर्माण रुकवाने के लिए रात में भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। गांव में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात है। विधायक डॉ. एमपी आर्य का कहना है कि मस्जिद का निर्माण अवैध तरीके से करवाया जा रहा है। पहले भी इसकी शिकायत की गई थी। पुलिस की मिलीभगत से ये सब हो रहा है। मामला नवाबगंज के केला डांडा गांव का है। पुलिस का कहना है- आज सुबह हिंदू पक्ष के लोगों ने एक भवन की दीवार गिरा दी। इस मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्हीं लोगों को छुड़वाने के लिए विधायक धरने पर बैठे हैं। हालांकि रात में उन्हें मुचलके पर पर छोड़ दिया, जिसके बाद भीड़ शांत हुई है। घटना की 3 तस्वीरें… मामले को विस्तार से जानिए … 4 माह पहले भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने केला डांडा गांव में मस्जिद का निर्माण को रुकवा दिया था। बीच-बीच में कई बार दो -दो सिपाहियों की ड्यूटी भी लगाई गई। भाजपा नेताओं का कहना है कि रात में यहां चोरी छिपे निर्माण किया गया। पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अवैध मस्जिद का निर्माण हो रहा है। गांव के कुछ लोगों ने निर्माणाधीन दीवार को गिरा दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। छत से ईंट पत्थर बरसाने के वीडियो भी सामने आए हैं। इसके बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दीवार गिराने की बात की सूचना दी तो पुलिस पहुंची। रात में कई थानों की फोर्स के साथ एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंचे हैं। इसके बाद फायर विभाग की गाड़ी भी अहितयात के तौर पर भेजी गई। समर्थकों के साथ धरने पर बैठे विधायक
घटना की सूचना पर रात में भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य सैकड़ों समर्थकों के साथ केला डांडा गांव पहुंचे। निर्माण कार्य रुकवाने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। भाजपा विधायक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्थानीय पुलिस-प्रशासन की मदद से केला डांडी गांव में अवैध मस्जिद का निर्माण हो रहा है, जिससे आसपास के गांवों में आक्रोश है। सभी गांव के लोग पुलिस प्रशासन की रवैये से परेशान होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। SP बोले- कुछ लोगों ने दीवार गिरा दी
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि हिंदू पक्ष के लोगों ने एक भवन की दीवार गिरा दी। यह किसी व्यक्ति की निजी जमीन है। चार माह पहले निर्माण कार्य एसडीएम ने रुकवाया था। तभी से उसमें ताला लगा है। दीवार गिराने वालों को हिरासत में लिया
मजिस्ट्रेट के आदेश पर निर्माण कार्य रुकवाया गया था। लेकिन हिंदू पक्ष के लोग यह कह रहे हैं कि यहां नमाज होती है। हिंदू पक्ष ने दीवार गिराई है, इसके बाद 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों को छुड़वाने के लिए लोग धरने पर बैठ गए। ये भी पढ़ें रेप के आरोपी सपा नेता नवाब सिंह पर गैंगस्टर लगा:कन्नौज में भाई और हाईस्कूल छात्रा की बुआ पर भी कार्रवाई; तीनों जेल में बंद कन्नौज में नाबालिग से रेप मामले में आरोपी सपा नेता नवाब सिंह पर पुलिस ने गैंगस्टर लगा दिया है। नवाब के भाई नीलू यादव और लड़की की बुआ पर भी गैंगस्टर लगाया गया है। फिलहाल तीनों आरोपी जिला जेल में बंद हैं। (पढ़ें पूरी खबर)