वैसे तो पिटबुल डॉग की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में होती है, ये कई लोगों की जान ले चुके हैं। मगर, झांसी में एक पालतू पिटबुल ने अपने मालिक के बच्चों की जान बचा ली। दरअसल, बच्चे गार्डन में खेल रहे थे। तभी एक जहरीला सांप वहां आ पहुंचा। यह देख बच्चे चिल्लाने लगे। तब पास में पेड़ से बंधे डॉग ने फुर्ती दिखाते हुए रस्सी तोड़ी और सांप पर झपट्टा मार दिया। सांप से लगभग 5 मिनट तक लड़ाई चली और पिटबुल ने जमीन पर पटक पटक कर उसे मार डाला। अब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरी घटना रक्सा थाना क्षेत्र के शिव गणेश कॉलोनी की है। सबसे पहले 2 तस्वीरें देखिए… नाले के रास्ते से आ गया था सांप
शिव गणेश कॉलोनी निवासी सागर सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार को मेरा भतीजा युवराज (10) और टिंकू (8) अपने 3 दोस्तों के साथ गार्डन में खेल रहे थे। तभी 5 फीट लंबा एक जहरीला सांप नाले के रास्ते से गार्डन में आ गया और बच्चों की तरफ बढ़ने लगा। यह देख बच्चे घबरा गए और चिल्लाते हुए छटपटाने लगे। तभी गार्डन में पेड़ से बंधे जेनी नाम के पिटबुल डॉग की नजर सांप पर पड़ गई। जेनी जोर-जोर से भौंकते हुए झटके मारने लगा। इससे रस्सी टूट गई। फिर वह सांप से लड़ गया। दोनों के बीच करीब 5 मिनट तक संघर्ष चला। इसमें जेनी ने पटक-पटकर सांप को मार डाला। सागर बोले- डॉग ने बचाई बच्चों की जान
सागर सिंह यादव का कहना है कि जब सांप और डॉग की लड़ाई बच्चों ने देखी तो वे और डर गए और चीखने चिल्लाने लगे। इस पर परिजन बाहर आए गए। मगर तब तक डॉग ने सांप को मार दिया। सागर का कहना है कि आज बच्चों की जान को हमारे डॉग ने बचाया है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सागर ने बताया कि पिटबुल अब तक 8 से 10 सांपों को मार चुका है। उन्होंने कहा कि उनके पिटबुल ने अब तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। पिटबुल के वजह से ही खतरनाक सांपों से उनका परिवार सुरक्षित है। ये खबर भी पढ़ें…
लखनऊ में HDFC की महिला अधिकारी की ऑफिस में मौत:कुर्सी से गिरीं, कर्मचारी बोले- काम के प्रेशर से तनाव में थीं
लखनऊ में HDFC बैंक की एक महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार को वह ऑफिस में बैठकर काम कर रही थीं। अचानक कुर्सी से नीचे गिर गईं। कर्मचारी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर

By

Subscribe for notification