मेरठ में गन्ना समिति के चुनावों में किसानों के नामांकन पत्र रद्द होने के मामले में भाजपा के फायर ब्रांड नेता और सरधना से पूर्व विधायक रहे संगीत सोम का एक ऑडियो भी सामने आया है। ऑडियो में संगीत सोम एआर कॉपरेटिव दीपक थरेजा को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। संगीत सोम मोबाइल पर एआर कॉपरेटिव से बात कर रहे हैं। जिसमें वो कहते हैं कि शाम 5 बजे के बाद किसी का पर्चा कैसे कैंसिल कर दोगे और कैसे एक्सेप्ट कर लोगे..तुमने क्यों कहा निर्वाचन अधिकारी को कि पर्चा एक्सेप्ट कर लोगे। मैं जो कहना चाह रहा हूं सुन लीजिए, अगर जरा सी गड़बड़ हुई तो दिमाग ठीक कर दूंगा। ऑफिस से उठाकर लाऊंगा तुम्हें जहां पर चुनाव हो रहा है। दिमाग ठीक कर दूंगा। आगे संगीत सोम कहते हैं कि दिमाग खराब हैं तुम्हारे, तुम इतने एक्टिंग में बात करोगे, शरम नहीं आ रही तुम्हें तुम किससे बात कर रहे हो…
मिस्टर एआर ये ध्यान रखना मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े बस, और तुम्हें पता है मेरे बारे में मैं नहीं सुनता तो नहीं सुनता कहीं भी किसी की..बस जितना समझा रहा हूं उतना समझ लीजिए…
दोनों के बीच की पूरी बातचीत पढ़िए…
AR कॉपरेटिव- नहीं सर आप कहना क्या चाहते हैं, मुझे क्या पता सकौती में क्या हो रहा है?
पूर्व विधायक संगीत सोम-मैं जो कहना चाहता हूं सुन लीजिए
AR- क्या कहना चाह रहे हैं बोलिए सर कहिए
सोम-अगर जरा सी गड़बड़ हुई तो दिमाग ठीक कर दूंगा
AR- सर मेरी क्या गड़बड़ होगी वहां पर, मैं इलेक्शन करा रहा हूं सर वहां पर?
सोम- ऑफिस से उठाकर लाऊंगा तुम्हें वहीं, जहां इलेक्शन हो रहा है फिर, दिमाग खराब हैं तुम्हारे
AR- अरे सर
सोम- और तुम इतने एक्टिंग में बात करोगे, शर्म नहीं आ रही तुम्हें तुम किससे बात कर रहे हो
AR- अरे सर मैं ये पूछ रहा हूं कि हुआ क्या है सर, मैं तो ये कह रहा हूं कि निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है वो इलेक्शन करा रहा है, आप बताइए तो सही बात क्या है सर
सोम- मुझे नहीं कहा, पांच बजे के बाद कैसे पर्चा एक्सेप्ट करोगे तुम किसी का, कैसे कहा तुमने उसे उस निर्वाचन अधिकारी को कि कर लो इसे
AR- पांच बजे के बाद कोई क्यों करेगा सर
सोम- मिस्टर एआर ये ध्यान रखना मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े बस, और तुम्हें पता है मेरे बारे में मैं नहीं सुनता तो नहीं सुनता कहीं भी किसी की
AR- तो सर क्या मुझसे क्या अपेक्षा है
सोम- बस जितना समझा रहा हूं उतना समझ लीजिए…

By

Subscribe for notification