4 दिन की लगातार बारिश के बाद यूपी की नदियां उफान पर हैं। मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर कोसी नदी का पानी पहुंच गया। पुलिस की टीम ने एक लेन से वाहनों को गुजारा। मेरठ में 3 मंजिला मकान ढह गया। डेढ़ साल की बच्ची समेत 5 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को ताजमहल में मुख्य मकबरे की छत टपकने लगी। बहराइच में घाघरा और सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से 20 गांवों में बाढ़ आ गई। अयोध्या में सरयू नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। प्रयागराज में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बड़े हनुमान मंदिर तक पानी आ गया। बड़े हनुमान जी की लेटी मूर्ति आधी डूब गई। लखीमपुर के पलिया में शारदा नदी खतरे के निशान से 18 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। 50 से ज्यादा गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

By

Subscribe for notification