मुरादाबाद में बुधवार देर रात नाबालिग के अपहरण की कोशिश की गई। आरोपी नाबालिग का हाथ पकड़कर कार में जबरन बैठा रहा था। कहा- कार में बैठ जा नहीं तो 6 की 6 ठोंक दूंगा। बच्चे ने हल्ला मचा दिया। इस पर पब्लिक आ गई। गुस्साई भीड़ ने आरोपी को सड़क पर गिराकर पीटा। उसकी कार फूंक दी। बवाल-आगजनी की सूचना पर पुलिस पहुंची। आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई। घटना गल शहीद थाने से चंद कदमों की दूरी पर बिजलीघर के पास की है। 3 तस्वीरें देखिए… गंदा काम करना चाहता था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात 11 बजे सड़क किनारे वैगनआर कार खड़ी थी। पड़ोस में रहने वाले 2 किशोर सड़क पर टहल रहे थे, तभी कार सवार ने उन्हें आवाज देकर रोका। उन्हें 500 रुपए दिया। कहा- दुकान से गुटखा लेकर आओ। जब नाबालिग गुटखा लेकर लाए। एक बच्चे को आरोपी ने पकड़ लिया। पैसों का लालच देकर कार में बैठाने की कोशिश की। कहने लगा कि चल कुछ करते हैं। कार सवार की हरकतों को भांप कर किशोर वहां से चला गया। इसके बाद उसके साथी को कार सवार ने पकड़ लिया। कार में बैठाने की कोशिश की। किशोर ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और चिल्लाते हुए घर भाग गया। घरवालों को इसकी जानकारी दी। भीड़ ने जमकर पीटने के बाद कार को आग लगाई
बच्चों से कार सवार की हरकतों का पता चला तो भीड़ मौके पर इकट्‌ठा हो गई। भीड़ ने आरोपी से उसकी हरकत के बारे में पूछा तो माफी मांगने लगा। आक्रोशित भीड़ ने उसे सड़क पर गिराकर जमकर पीटा। तभी 2 सब इंस्पेक्टर आ गए। आरोपी को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया। हालांकि, भीड़ ने आरोपी की कार में आग लगा दी, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझाया। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि उसका नाम नसीर अहमद है। वह रामपुर जिले में टांडा का रहने वाला है। बुर्का पहनकर कई दिन से घूम रहा था आरोपी
पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि आरोपी को इलाके में कई दिन से देखा जा रहा था। वह बुर्का पहनकर इलाके में घूम रहा था। उस पर लोगों को शक था, मगर बुर्के में होने की वजह से किसी ने नकाब उठवाकर उसका चेहरा देखने की कोशिश नहीं की। उसका मकसद बच्चों का अपहरण करना था। SP सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया- भीड़ ने आरोपी की कार फूंक दी। फायर ब्रिगेड ने कार को बुझाया। आरोपी को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद एक्शन लेंगे।

By

Subscribe for notification