मुरादाबाद में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। घटना के कुछ घंटे पहले ही वो दिल्ली से अपने घर लौटा था। मरने से पहले युवक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, लेकिन युवक के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने प्रेमिका के परिजनों की धमकी की वजह से जान दी है। घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रहमत नगर गली नंबर एक ही है। यहां रहने वाला हफीज (20 साल) पुत्र रईस स्क्रैप का काम करता था। सोमवार को तड़के करीब 3:30 बजे हफीज दिल्ली से लौटा था। इसके कुछ देर बाद ही उसने अपने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। रईस ने मीडिया को बताया कि उसके बेटे ने दम तोड़ने से पहले उससे कहा कि, पापा अपनी जान बचाकर रखना लोग आपके दुश्मन बने हुए हैं। रईस का कहना है कि उसका बेटा दिल्ली में स्क्रैप का काम करता था। मुरादाबाद में ही करुला पर रहने वाली एक लड़की से 3 साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के पिता भाई और अन्य रिश्तेदार उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे। जिसकी वजह से वो तनाव में था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By

Subscribe for notification