हॉस्पिटल में नर्स से रेप करने के आरोपी डॉ. शाहनवाज के बाद अब उसका भाई फैजान भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। फैजान ने भाई को बचाने के मकसद से सील हॉस्पिटल से कैमरों की डीवीआर चोरी की थी। ताकि कैमरों की रिकॉर्डिँग के साक्ष्य को नष्ट किया जा सके।
डिलारी थाना क्षेत्र के गांव राजपुर केसरिया निवासी डॉ. शाहनवाज और उसकी पत्नी ठाकुरद्वारा-काशीपुर रोड पर एबीएम अस्पताल का संचालन पिछले कई सालों से कर रहे हैं। शाहनवाज और उसकी पत्नी हॉस्पिटल के ऊपर बने आवास में रहते हैं। 17 अगस्त को इसी आवास में डॉ. शाहनवाज ने अपने ही हॉस्पिटल में नर्स का काम करने वाली एक दलित युवती के साथ रेप किया था। उसकी इस करतूत में हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स मेहनाज और बार्ड ब्वॉय जुनैद मददगार बने थे। पुलिस मुकदमा दर्ज करके तीनों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
इस मामले में जब पुलिस ने हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के लिए डीवीआर सर्च की तो हॉस्पिटल से डीवीआर गायब थी। पुलिस ने तलाश की तो पता चला कि डीवीआर को डॉक्टर का भाई फैजान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने फैजान को अरेस्ट करके डीवीआर बरामद कर ली है। इसके अलावा पुलिस अभी तक आरोपी डॉक्टर के पिता के तीन मदरसों को भी सील कर चुकी है। तीनों मदरसे अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे।

By

Subscribe for notification