भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम रविवार को मुरादाबाद पहुंचे। कुंदरकी विधानसभा में आयोजित क्षत्रिय महासभा में उन्होंने कहा- मुझसे पूछा गया कि आपने एक अधिकारी को धमकाया। वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है….। मैंने जवाब दिया- हाँ मैंने ही अधिकारी को धमकाया था। मेरी ही आवाज है। लेकिन, उसमें कम धमकाया। अगर सही से काम नहीं करेंगे कानून का पालन नहीं करेंगे तो पब्लिक के जूते से भी पिटवाऊंगा। कुंदरकी विधानसभा में उप चुनाव होना है। जानकार कहते हैं कि इस सीट पर क्षत्रिय भाजपा से नाराज चल रहे हैं। इसलिए क्षत्रिय सम्मेलन कराया गया। संगीत सोम को क्षत्रियों को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अफसर को धमकाने का ऑडियो X पर शेयर किया है। उन्होंने बिना नाम लिए सीएम योगी पर तंज कसा। लिखा- भाजपा के नेता जी की धमकीपूर्ण अभद्र भाषा किससे प्रेरित है, कहने की जरूरत है क्या? जैसा जिसका होता हमजोली, वैसी उसकी होती बोली। अब पढ़िए संगीत सोम ने और क्या-क्या कहा? भगवानों ने भी क्षत्रिय माताओं की कोख से जन्म लिया
संगीत सोम ने कहा-क्षत्रिय समाज की बुराइयां को मंचों से गिनाई जाती हैं। लेकिन, उनकी अच्छाईयां कोई नहीं बताता। मुगलों का आतंक था तो हमारी माताओं ने जौहर करने का काम किया। जब देश आजाद हुआ और लोकतंत्र आया। देश की सरकारों के एचआरडी मिनिस्टर ने इतिहास को बदलने का काम किया। उसे तोड़ा मरोड़ा। भारत का इतिहास आखिर है क्या? अगर क्षत्रियों का इतिहास किताब से निकाल दिया जाए, तो दो पन्नें नहीं बचते। क्षत्रियों को निकाल दें तो इतिहास बचता ही नहीं। भगवान राम को भी जमीन पर आतताइयों से आकर लड़ना था, तो वो भी क्षत्रिय समाज में पैदा हुए। उन्हें भी क्षत्रिय मां की कोख से जन्म लेना पड़ा। जितने भगवानों को धरती पर आना पड़ा अवतार के रूप में, एक-दो को छोड़ दें तो सबके सब क्षत्रिय मां की कोख से पैदा हुए। आपको पूछने वाला कोई तैयार नहीं
संगीत सोम ने कहा- एक टाइम था जब आप राज करते थे। लेकिन, अब गलतफहमी दिमाग से निकाल दो। आज देश- प्रदेश में आपकी स्थिति क्या है, आप समझ नहीं रहे हैं। राज आप किया करते थे। लेकिन, आज आप किसी भी स्थिति में नहीं हैं। डेढ़-डेढ़ जिले के नेता और डेढ़-डेढ़ जिले की पार्टी पूरे देश में बार्गेन करते हैं। लेकिन, आपको कोई पूछने के लिए तैयार नहीं होता। ये कमी किसकी है? ये आपको ही देखना है। पूरब से पश्चिम तक, राजस्थान से गुजरात और कश्मीर से कन्याकुमारी तक डेढ़-डेढ़ जिले की पार्टियों के नेता खुलकर कहते हैं कि उन्हें इतने एमपी, इतने एमएलए और इतने मंत्री चाहिए। डेढ़-डेढ़ आदमी की पार्टी ठोंककर बार्गेन करते हैं। लेकिन आपकी (क्षत्रियों की) हैसियत इतनी भी नहीं है कि आप ये भी कह दो कि हमारे आदमी को टिकट मिलेगा। आप इस पर चिंतन मनन क्यों नहीं करते। आप नहीं जागे तो क्षत्रिय समाज खत्म हो जाएगा। आपको अपनी कमी पहचाननी पड़ेगी। आप बहुत गलतफहमियों में हैं। आपको समझना चाहिए। आज आपके लोग पूरे देश प्रदेश में दो-दो टिकट के लिए मारे-मारे फिरते हैं। डेढ़ डेढ़ जिले के नेता जिनकी हैसियत नहीं वो 10-10 टिकट लेकर चले जाते हैं। क्योंकि उनके अंदर एकता है। आप सोते रहते हैं। सिर्फ एक दिन मेरे साथ खड़े हो जाओ देश में आपका डंका न बजे तो मेरी गारंटी है। हमने मुजफ्फरनगर में ईंट का जवाब पत्थर से दिया
उन्होंने कहा- मैं आज जिस स्थिति में हूं, उसमें किसी का एहसान नहीं है। भगवान के बाद किसी का एहसान है तो क्षत्रिय समाज का एहसान है। मुझे दिक्कत तो तब भी नहीं हुई जब सपा की सरकार थी। सपा सरकार में हुए मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए संगीत सोम बोले- जब मुजफ्फरनगर में बहन-बेटियों की आबरु से खिलवाड़ की कोशिश हुई, गायों को काटना शुरू हुआ और एकतरफा दंगे शुरू किए गए तो हम जवाब देने के लिए खड़े हुए। जब आपका भाई खड़ा हुआ तो हमने मुजफ्फरनगर में जवाब देने का काम किया। ईंट का जवाब पत्थर से दिया गया। हमारी रगों में जो खून है, वो इसी बात का है। हमारा खून यही कहता है कि हम उस वर्ग में पैदा हुए हैं, जहां हमें यही संस्कार मिले हैं। चंद गुंडे देश को बांट देंगे, ऐसा होने नहीं देंगे
संगीत सोम ने क्षत्रिय समाज के लोगों से कहा- कमजोरी की बातें मत करिए। हमने तो देश को अखंड भारत बनाने के लिए अपनी जमीन और किले तक दान कर दिए है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि चंद गुंडों या चंद लोग इस देश को बांटने की ज़ुर्रत करेगा तो उसे ऐसा करने नही देंगे। अब बात उस ऑडियो की, जो वायरल है… दरअसल, पूरा मामला मेरठ में गन्ना समिति के इलेक्शन से जुड़ा है। चुनाव में किसानों के नामांकन पत्र रद्द होने पर सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम ने AR कोआपरेटिव दीपक थरेजा को फोन पर धमकी दी। सोम कहते हैं कि शाम 5 बजे के बाद किसी का पर्चा कैसे कैंसिल या एक्सेप्ट कर लोगे। मैं जो कहना चाह रहा हूं सुन लीजिए। अगर जरा-सी गड़बड़ हुई तो दिमाग ठीक कर दूंगा। ऑफिस से उठाकर लाऊंगा। दिमाग ठीक कर दूंगा। आगे संगीत सोम कहते हैं कि दिमाग खराब हैं तुम्हारे। तुम इतने एक्टिंग में बात करोगे…शर्म नहीं आ रही तुम्हें। तुम किससे बात कर रहे हो… मिस्टर एआर ये ध्यान रखना… मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े बस। दोनों के बीच की पूरी बातचीत पढ़िए… AR कोआपरेटिव- नहीं सर आप कहना क्या चाहते हैं, मुझे क्या पता सकौती में क्या हो रहा है?
संगीत सोम- मैं जो कहना चाहता हूं सुन लीजिए।
AR- क्या कहना चाह रहे हैं बोलिए सर, कहिए।
सोम- अगर जरा सी गड़बड़ हुई तो दिमाग ठीक कर दूंगा।
AR- सर मेरी क्या गड़बड़ होगी वहां पर, मैं इलेक्शन करा रहा हूं सर वहां पर?
सोम- ऑफिस से उठाकर लाऊंगा तुम्हें वहीं, जहां इलेक्शन हो रहा है फिर, दिमाग खराब हैं तुम्हारे।
AR- अरे सर…।
सोम- और तुम इतने एक्टिंग में बात करोगे, शर्म नहीं आ रही तुम्हें, तुम किससे बात कर रहे हो।
AR- अरे सर मैं ये पूछ रहा हूं कि हुआ क्या है सर, मैं तो ये कह रहा हूं कि निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है वो इलेक्शन करा रहा है, आप बताइए तो सही बात क्या है सर?
सोम- मुझे नहीं कहा, पांच बजे के बाद कैसे पर्चा एक्सेप्ट करोगे तुम किसी का, कैसे कहा तुमने उसे उस निर्वाचन अधिकारी को कि कर लो इसे।
AR- पांच बजे के बाद कोई क्यों करेगा सर।
सोम- मिस्टर एआर ये ध्यान रखना मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े बस, और तुम्हें पता है मेरे बारे में मैं नहीं सुनता तो नहीं सुनता कहीं भी किसी की।
AR- तो सर क्या मुझसे क्या अपेक्षा है।
सोम- बस जितना समझा रहा हूं, उतना समझ लीजिए। अखिलेश ने 2 पोस्ट किए, X पर लिखा- जैसा जिसका होता हमजोली, वैसी उसकी होती बोली यह भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद में 23 मकानों पर चला बुलडोजर:50 वर्षों से रह रहे थे यादव परिवार, अखिलेश बोले- ये राजनीतिक क्रूरता की हद फर्रुखाबाद के नवाबगंज में 23 मकानों पर बुलडोजर चला। ये सभी मकान यादव परिवार के थे। बंजर भूमि पर बने थे। 50 साल से परिवार यहां रह रहे थे। शनिवार शाम तक प्रशासन ने उखरा गांव में बने 18 मकानों को गिराया था, आज सुबह 5 और घरों को बुलडोजर से ढहा दिया। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कार्रवाई की निंदा की। सोशल मीडिया X पर लिखा ‘ये है प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा। भाजपा बसे-बसाए घरों को गिराकर सुख पाती है। पढ़ें पूरी खबर…