बिजनौर पहुंचे पूर्व मंत्री सपा विधायक महबूब अली ने बीजेपी सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा- मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा। विधायक यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा- मुगलों ने देश में 800 साल राज किया, जब वो नहीं रहे तो तुम क्या रहोगे। 2027 में तुम जाओगे जरूर, हम आयेंगे जरूर। महबूब अली रविवार को बिजनौर के एक निजी बैंकट हॉल में समाजवादी पार्टी के संविधान मान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार संविधान आरक्षण विरोधी भी बताया था। केंद्र को सब कुछ बेचने वाली सरकार बताया
विधायक महबूब अली ने केंद्र को सब कुछ बेचने वाली सरकार बताते हुए कहा कि इन्होंने रेल बेच दी, दूरसंचार बेच दिया, एलआईसी बेच दिया, हवाई अड्डे बेच दिए और देश भी बेच दिया, अब किस मुंह से सेवा करने आये थे. जनता सब समझ गयी है. बिजनौर के चांदपुर रोड स्थित एक निजी बैंकट हॉल में समाजवादी पार्टी का संविधान मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री महबुब अली ने संविधान मांनस्तभ का अनावरण किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रदेश में क़ानून नाम कि कोई चीज नहीं
इस दौरान पूर्व मंत्री महबुब अली ने कहा- भाजपा सरकार संविधान आरक्षण विरोधी है। पीडीए समाजवादी पार्टी का रास्ता है। संविधान सिद्धांत शब्द सपा में है। प्रदेश में क़ानून नाम कि कोई चीज नहीं है। बहन बेटिया सुरक्षित नहीं है। आने वाले चुनाव में भाजपा का प्रदेश से सफाया तय है। उन्होंने कहा कि बिजनौर में गांव खारी के कारी सैफुर रहमान की कब्र से गर्दन काटने के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच होनी चाहिए और रिपोर्ट 15 दिन सौंपी जाने की मांग की। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन, चांदपुर विधायक स्वामी ओमवेश, नगीना विधायक मनोज पारस,नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम अहमद, वरिष्ठ नेता डॉक्टर रमेश तोमर , अखलाक पप्पू सहित कई समाजवादी के पार्टी के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। कौन हैं विधायक महबूब अली
महबूब अली साल 2002 में पहली बार खंथ सीट से विधायक चुने गए थे। 2007 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में , महबूब अली ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा। उन्होंने अपनी सीट बरकरार रखी और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के मंगल सिंह को 714 वोटों से मात दी थी। उन्होंने 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी तीत हासिल कर सीट बरकरार रख। अखिलेश यादव मंत्रालय में भी महबूब अली को नवंबर 2015 में मुख्यमंत्री ने कैबिनेट फेरबदल के दौरान रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्री बनाया गया था। अक्टूबर 2016 में, उन्हें लघु सिंचाई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। ये खबर भी पढ़ें… प्रयागराज में डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट:गले में चोट के निशान, सांस नली टूटी मिली; परिजन बोले-बेटे की हत्या की गई प्रयागराज में SRN अस्पताल में मिली डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की डेडबॉडी का मामला मर्डर और सुसाइड में उलझता दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, गले की मांसपेशियों में चोट के निशान हैं। सांस की नली भी टूटी पाई गई है। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification