लखनऊ में चल रहे यूपी टी-20 लीग के 9वें दिन, दो मैचों में मेरठ मावेरिक्स और लखनऊ फालकंस ने जीत दर्ज की। मेरठ मावेरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार को 22 रन से हरा दिया। रिंकू सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 3 विकेट लिए। बारिश के चलते प्रभावित मैच 9-9 ओवर का खेला गया। माधव कौशिक ने 26 बाल पर 52 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान मेरठ ने लीग राउंड के पूरे अंक प्राप्त कर लिए हैं। वहीं, दूसरे मैच में लखनऊ फालकंस के पर्व सिंह ने एक गेंद शेष रहते छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। समीर चौधरी ने 26 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। लखनऊ ने चार विकेट से यह मैच जीत लिया। मैच जीतते ही लखनऊ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पहले नंबर पर मेरठ मावेरिक्स है। पहले बल्लेबाजी कर रही नोएडा किंग्स की तरफ से सबसे अधिक रन काव्य तेवतिया ने 31 रन 33 गेंदों पर बनाए और पीयूष चावला ने अंतिम गेंद पर सिक्स मारा था। नोएडा सुपर किंग्स ने 8 विकेट पर 138 रन का स्कोर बनाया। तस्वीरों में मैच देखें…