मेरठ में 3 दोस्तों के साथ ढाबा पर खाना खाने गए विक्रांत राणा को हाईवे पर कैश वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बेकाबू कैश वैन 100 मीटर तक विक्रांत को घसीटते हुए ले गई। मौके पर ही विक्रांत की मौत हो गई। उनका चचेरा भाई और एक दोस्त भी घायल हैं। ढाबे पर लगे CCTV में यह हादसा कैद हुआ है। महज 10 सेकेंड में 27 साल के विक्रांत की मौत हो गई। वे मल्टीनेशनल एजुकेशन कंपनी में एरिया मैनेजर थे। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। हादसे के 18 घंटे बाद भी कंकरखेड़ा पुलिस वैन का का पता नहीं लगा सकी। अब विस्तार से पढ़िए… मेरठ-करनाल हाईवे पर गए थे खाना खाने
विक्रांत राणा नोएडा की एक एजुकेशन कंपनी क्लास प्लस में मेरठ के एरिया मैनेजर थे। वह आजकल वर्क फ्रॉम जॉब कर रहे थे। सोमवार रात को 9 बजे विक्रांत अपने चचेरे भाई राजू, दोस्त निर्देश और चिराग शर्मा के साथ मेरठ-करनाल हाईवे के गोलू ढाबे पर खाना खाने गए थे। चारों ढाबे के बाहर सड़क किनारे बात करते हुए ढाबे की तरफ जा रहे थे। इसी बीच सरधना की तरफ से आई एक तेज रफ्तार वैन ने विक्रांत को टक्कर मारते हुए 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे को अंजाम देकर चालक वैन लेकर मेरठ की तरफ फरार हो गया। हादसे में चिराग और निर्देश भी वैन की चपेट में आ गए। मगर उन्हें मामूली चोट लगी है। तीनों लोग लहूलुहान विक्रांत को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन, तब तक विक्रांत की मौत हो चुकी थी। 7 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी-मां बेहोश
विक्रांत की शादी 7 महीने पहले सहारनपुर की स्वीटी से हुई थी। विक्रांत का शव घर पहुंचा तो पत्नी स्वीटी और मां बबीता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पति का चेहरा देखकर स्वीटी बेहोश हो गई। पत्नी का हाल देखकर हर कोई यही कह रहा था कि अभी तो हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी और जिदंगी भर का गम मिल गया। भाई की मौत की सूचना पर सेना में राजस्थान में तैनात भाई निशांत राणा घर पहुंचे तो भाई के शव को देखकर रोते हुए यही कहते रहे कि मुझसे छोटा था, बिलकुल बेटे जैसा था। परिजनों ने बताया कि विक्रांत के पिता विक्रम राणा की एक साल पहले मौत हो गई थी। अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं सकी पुलिस
विक्रांत की मौत की सूचना पर उनके परिचित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा अस्पताल पहुंचे। मंगलवार को उन्होंने बताया- घटना को 18 घंटे बीत चुके हैं। अभी तक पुलिस आरोपी चालक को पकड़ नहीं सकी है। वैन का नंबर तक पता नहीं लगा सकी है। ये कोई सामान्य घटना नहीं है, वैन ने सड़क किनारे जाकर जिस तरह से टक्कर मारी है, ऐसे में यह मामला गैर इरादतन हत्या में दर्ज होना चाहिए। मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कंकरखेड़ा थाने प्रभारी से भूनी टोल और हाईवे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर वैन की पहचान करने के लिए कहा गया है, आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार लिया जाएगा। यह भी पढ़िए… जज से परेशान दरोगा ट्रेन की पटरी पर लेटा: अलीगढ़ में बोला- मैं मरने जा रहा हूं, हर 10 मिनट में बुलाकर जलील करते हैं अलीगढ़ में एक दरोगा सुसाइड करने रेलवे पटरी पर जा पहुंचा। वह पटरी पर जाकर लेट गया और ट्रेन का इंतजार करने लगा। जब उसके साथी पुलिसकर्मियों को पता चला, तो वे लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। दरोगा का कहना था, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उससे अभद्रता की, अपशब्द कहे। इससे परेशान होकर मैं मरने जा रहा हूं। इसी दौरान बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दरोगा को बड़ी मुश्किल से समझाया। इसके बाद दरोगा पटरी से हटा। पढ़िए पूरी खबर…

By

Subscribe for notification