मेरठ के नामचीन केएल इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर म्यूजिक टीचर संजय सक्सेना उम्र 50 वर्ष ने बुधवार को सुसाइड कर लिया। संजय सक्सेना ने जिटौली के पास ट्रेन के आगे कूद गए। बताया जा रहा है कि शाम लगभग 5 बजे के आसपास की घटना है। जब योगा एक्सप्रेस मेरठ से होकर गाजियाबाद की ओर जा रही थी। ट्रेन आने को हुई तो संजय जाकर ट्रैक के बीच में लेट गए। पूरी ट्रेन ऊपर से गुजर गई। दुर्घटना की सूचना पर पल्लवपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को लाश के पास पर्स मिला। पर्स में एक स्लिप थी। जिस पर संजय के घर का पता, मोबाइल नंबर, नाम आदि लिखा था। पुलिस ने उस नंबर पर संपर्क कर घरवालों को सूचना दी।
घर पर मोबाइल छोड़ा, बाइक से स्टेशन आए जिस तरह संजय की बॉडी के पास उनके पर्स में उनके घर का पता, कांटेक्ट नंबर, नाम सब मिला है। उससे लग रहा है वो सुसाइड के इरादे से ही घर से निकले थे। स्कूल से लौटने के बाद संजय बाइक से घर गए। घर पर उन्होंने अपना मोबाइल रिंगर पर छोड़ दिया। इसके बाद बाइक से वो स्टेशन पहुंचे। यहां स्टेशन की पार्किगं में उन्होंने बाइक लगाई और पार्किंग स्लिप भी कटाई।
स्टेशन पार्किंग में खड़ी की बाइक
बाइक को स्टेशन पार्किंग में लगाने के बाद संजय स्टेशन में अंदर गए। यहां प्लेटफार्म के किनारे पैदल चलते-चलते जटौली तक पहुंच गए। उन्होंने सुसाइड के लिए यह दूर का एरिया चुना ताकि कोई रोक न सके। लगभग 5 बजे के आसपास जब योगा एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रेन को दूर से देखकर संजय पटरी के बीच में लेट गए। और दुर्घटना हो गई। ट्रैक पर चिपक गई लाश
क्योंकि जिस तरह उनकी बॉडी पटरी के एकदम बीच में मिली है उससे साफ है कि उनकी मंशा थी कि वो बच न जाएं। बॉडी पूरी तरह क्षतविक्षत हो चुकी थी। माँस के टुकड़े ट्रैक पर बिखरकर चिपक गए थे। पूरे ट्रैक पर खून ही खून था।​​​​​​​ सुसाइड के पक्के इरादे से आए थे
पुलिस के अनुसार संजय सुसाइड के पक्के इरादे से आए थे। वो जिंदा नहीं रहना चाहते थे। बॉडी के पास जिस तरह उनका पर्स मिला। पर्स में घर के नाम, पते, मोबाइल नंबर की स्लिप थी। वो अपना मोबाइल जानबूझकर घर पर रिंगर पर छोड़कर आए। ताकि सुसाइड के बाद लोग उनके घरवालों को हादसे की सूचना दे सकें। पुलिस ने भी उसी स्लिप की मदद से उनके परिवार से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। गृहकलेश बताया जा रहा सुसाइड की वजह
सूचना पर घरवाले और स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा। लाश की शिनाख्त कर ली। इसके बाद बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। संजय सक्सेना गंगानगर एम 745 मकान नंबर में रहते थे। संजय सक्सेना ने यह कदम क्यों उठाया इसकी क्लियर जानकारी अभी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि फैमिली डिस्प्यूट के कारण वो सुसाइड करने को मजबूर हुए हैं। पुलिस सभी कारणों का पता लगा रही है। मामला स्कूल में किसी विवाद से जुड़ा था पुलिस दोनों एंगल पर जांच कर रही है। स्कूल की मीडिया कोर्डिनेटर शालिनी ने बताया कि थोड़ी देर पहले हमें भी इस दुखद खबर की जानकारी हुई है। हमारा पूरा स्कूल इससे बेहद दुखी है। पिछले 10 सालों से भी लंबे समय से वो स्कूल में सेवाएं दे रहे थे। एक जिंदादिल व्यक्ति और अच्छे टीचर थे। आज स्कूल में रहेगी छुट्टी
आज 26 सितंबर को स्कूल में रहेगी छुट्‌टी। टीचर की डेथ के बाद स्कूल में आज 26 सितंबर को छुट्‌टी कर दी गई है। देर रात स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से मैसेज फ्लैश कर दिया गया जिसमें छुट्अी की जानकारी दी गई है।

By

Subscribe for notification