मेरठ में 30 दिसंबर 2020 को हुए ब्यूटीशियन नरगिस हत्याकांड में शुक्रवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। चार साल के अंदर हत्यारे को उम्रकैद की सजा हुई है। कोर्ट ने आरोपी प्रेमी जावेद को हत्या का दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास और 50 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। मेरठ कोतवाली का रहने वाला जावेद प्रेमिका नरगिस की हत्या में साढ़े तीन साल से जेल में बंद था। बच्चों ने अपनी आंखों के सामने मां की हत्या देखी, इनकी गवाही से हत्यारे को सजा हुई। जावेद ने घर में घुसकर बच्चों को डराकर छत पर भगाया। चीखें सुनकर बच्चे भाग कर आए तो देखा कि जावेद मां की गर्दन रेत रहा था। बेटे की गवाही से सलाखों के पीछे पहुंचा हत्यारा
हत्या थाना ब्रह्मपुरी से सटे हरिनगर मोहल्ले में सैनी वाली गली में नरगिस के घर में हुई थी। 36 साल की नरगिस के बच्चे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह रहे। 10 साल के बड़े बेटे शाहफैसल और दो बेटों ने गवाही दी। कोर्ट में शाहफैसल ने कहा… वारदात वाले दिन सुबह 9 बजे वह और उसका छोटा भाई अनीश, अर्थ, अब्दुल्ला, छोटी बहन हिब्जा और मां घर पर मौजूद थे। घर का दरवाजा खुला था। हमारे घर पर पहले से आने-जाने वाले जावेद अंकल आए। जावेद अंकल ने दरवाजे को ताला लगाकर बंद कर दिया। अम्मी से कहने लगे कि मेरे साथ चल। अम्मी ने साथ जाने से मना कर दिया। जावेद अंकल ने हम लोगों को डांटकर ऊपर छत पर भेज दिया। थोड़ी देर बाद हमें अम्मी के चिल्लाने की आवाजें आईं। आवाज सुनकर हम सभी भागकर नीचे पहुंचे। देखा तो जावेद अंकल ने अम्मी के बाल पकड़ रखे थे। वो छुरी से अम्मी की गर्दन काट रहे थे। फिर छत पर पहुंचकर शोर मचाया तो पड़ोस के लोग आ गए। भीतर घुसकर जावेद को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस, मेरे मामा आमिश और आदिल आ गए। नरगिस प्रेमी जावेद को छोड़कर सोनू की होना चाहती थी
नरगिस के भाई आमिश ने शादीशुदा ऑटो चालक जावेद पर हत्या का मुकदमा थाना ब्रह्मपुरी में दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी जावेद को मौके से गिरफ्तार किया था। हत्या में प्रयुक्त छुरा भी बरामद हुआ था। नरगिस अपने 5 बच्चे के साथ घर पर रह रही थी। उसका पति दिल्ली में रहकर कपड़ों का कारोबार करता था। नरगिस पति से चोरी-छिपे कोतवाली क्षेत्र के ऑटो चालक जावेद से मोहब्बत कर बैठी, लेकिन तभी उसकी जिंदगी में सोनू नाम का तीसरा प्रेमी आ गया। नरगिस सोनू से कोर्ट मैरिज करना चाहती थी। जब जावेद को नरगिस और सोनू के संबंधों का पता चला तो वो गुस्से से आग-बबूला हो गया। गुस्से में जावेद ने नरगिस की गला काटकर हत्या कर दी। मां की हत्या देखकर 2 बच्चे बेहोश हो गए
घर से नरगिस के चिल्लाने की आवाज आई। लोग समझ नहीं पाए कि आखिर माजरा क्या है? क्योंकि जावेद को लोग पहले से जानते थे कि नरगिस के यहां उसका काफी समय से आना जाना है। फिर छत से बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग नरगिस के यहां पहुंचे। देखा कि जावेद के हाथ में खून से सना छुरा था और नरगिस खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है। नरगिस तब तक दम तोड़ चुकी थी। आंखों के सामने बेरहमी से मां का गला रेतते देखकर दो बच्चे बेहोश हो गए थे और तीन बच्चे जमीन पर बैठे रो रहे थे। यह दिल-दहला देने वाला मंजर आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत ब्रह्मपुरी पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल से थाना चंद कदमों की दूरी पर है। पुलिस भी तुरंत पहुंच गई। आरोपी बोला- पुलिस बुलाओ, मेरा एनकाउंटर करा दो
जावेद नरगिस की हत्या के बाद पड़ोसियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। चिल्लाता रहा कि जल्दी पुलिस को बुलाओ। पुलिस से जल्द मेरा एनकाउंटर करा दो। अब हमें जीना नहीं है। मैं नरगिस के साथ ही जीना चाहता था, लेकिन वह धोखेबाज निकली। बच्चों को उनके मामा के सुपुर्द किया
नरगिस के बच्चों से पुलिस ने पूछताछ की। बच्चों ने बताया- जावेद अंकल ने अम्मी की गर्दन छुरे से काट दी। पुलिस ने बच्चों के बयान लिए और उनकी वीडियोग्राफी की। पुलिस का कहना है कि नरगिस के दो बच्चे बेहोश हो गए थे। उनका इलाज कराया। बाद में पांचों बच्चों को नरगिस के भाइयों की सुपुर्दगी में दिया गया। ये भी पढ़ें:- IIT-BHU छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत: कुनाल और आनंद 7 महीने बाद रिहा वाराणसी के चर्चित IIT-BHU में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के दो आरोपियों को हाईकोर्ट ने राहत दे दी। कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को हाईकोर्ट के सशर्त जमानत दी है। वहीं सक्षम पटेल की जमानत अस्वीकार कर दी। उसकी जमानत याचिका पर 16 सितंबर को सुनवाई होगी। तीनों आरोपी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान, कुणाल पांडेय और सक्षम पटेल को घटना के 60 दिन बाद लंका क्षेत्र से 30 दिसंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification