मेरठ मेट्रो ट्रेन का मॉडर्न लुक आज सबके सामने आया। गाजियाबाद के दुहाई स्टेशन पर रिवीलिंग सेरेमनी हुई। लोगों को मेट्रो के लुक और उसकी खासियत से रू-ब-रू कराया गया। NCRTC (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन) के अनुसार, जून 2025 में मेरठ में मेट्रो चलेगी। रैपिडेक्स के कॉरिडोर पर ही यह मेट्रो चलाई जाएगी। मेरठ में परतापुर से मोदीपुरम स्टेशन तक 23 किमी की दूरी कवर करेगी। भविष्य में इस रूट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। तस्वीरों में मेट्रो का लुक देखिए- मेरठ मेट्रो की खासियत- 700 लोग सफर कर सकेंगे
मेट्रो में 3 कोच हैं। यात्रियों के बैठने के लिए 173 सीटें हैं। एक साथ 700 लोग सफर कर सकते हैं। इसमें यात्रियों के लिए लगेज रैक, ग्रैब हैंडल, CCTV, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, डायनॉमिक रूट मैप सहित कई अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं। ट्रेन के सभी दरवाजों पर पुश बटन हैं। जब ट्रेन रुकी होगी तो हरी लाइट जलेगी। दरवाजे खोलने के लिए बटन दबानी होगी। इससे ऊर्जा की खपत कम होगी। ट्रेन में पैसेंजर इमरजेंसी कम्युनिकेशन सिस्टम, अग्निशामक यंत्र, अलार्म और टॉक-बैक सिस्टम जैसे सुरक्षा उपकरण भी हैं। स्ट्रैचर या व्हीलचेयर से मरीजों को भी ले जा सकेंगे
मेट्रो ट्रेन के प्रत्येक कोच में महिला यात्रियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए रिजर्व सीटें हैं। ट्रेन में मरीजों के लिए स्ट्रैचर/व्हीलचेयर ले जाने का स्पेस दिया गया है। इसके लिए भी अंदर जगह फिक्स है। मेट्रो स्टेशनों में स्ट्रैचर और व्हील चेयर के लिए बड़ी लिफ्ट दी गई है। दिव्यांगों के लिए अलग सीट है। मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट का बाहरी हिस्सा हरे, नीले और नारंगी रंग का आकर्षक है जो तकनीकी उन्नति और ‘नए भारत’ को व्यक्त करता है। 120 की स्पीड में दौड़ेगी
मेरठ मेट्रो की स्पीड 120 किमी/घंटे होगी। सुबह 6 से रात 10 बजे तक यह चलेगी। इसका किराया अभी तय नहीं है, मगर मेट्रो से जुड़े अफसरों का कहना है कि रैपिड ट्रेन से ज्यादा किराया नहीं होगा। कुल 12 सेट ट्रेन आनी हैं, अभी 5 सेट आ चुकी है। मेरठ मेट्रो के 13 स्टेशन होंगे
मेरठ मेट्रो 13 स्टेशनों के साथ 23 किमी की दूरी को कवर करेगी। इसमें परतापुर साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, ब्रह्मापुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, MES कॉलोनी, डोरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो शामिल हैं। मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक 82 किलोमीटर का ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है। इसमें सराय कालेखां से मेरठ साउथ स्टेशन तक रैपिड रेल चलेगी। जबकि मेरठ शहर के अंदर मेट्रो चलेगी। दुहाई डिपो में टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू
रैपिड और मेट्रो ट्रेनों के डिब्बे गुजरात की एलस्टॉम कंपनी के प्लांट में तैयार किए गए हैं। अब मेट्रो ट्रेनों के डिब्बे गाजियाबाद आने शुरू हो गए हैं। फिलहाल 5 ट्रेन सेट गाजियाबाद के दुहाई डिपो में पहुंच गए हैं, जहां इनकी असेंबलिंग और टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। NCRTC का दावा है कि जून-2025 तक मेरठ से दिल्ली तक पूरा रूट चालू हो जाएगा। अभी तक गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से मेरठ साउथ स्टेशन तक 42 किलोमीटर में रैपिड रेल यानी नमो भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। ये भी पढ़ें:- उपराष्ट्रपति ने हंसकर कहा- योगी की नजर गिद्ध जैसी: जितना मुझपर होमवर्क किया उतना मेरे ससुर ने भी नहीं किया गोरखपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम योगी की तारीफ की। कहा-वैसे तो योगी की दृष्टि पैनी है। मेरे मामले में गिद्ध जैसी रही है। मेरी पढ़ाई के बारे में इतना बड़ा होमवर्क कर लिया, जितना मेरे ससुर ने भी नहीं किया था। उपराष्ट्रपति ने शनिवार को 176 करोड़ की लागत से तैयार सैनिक स्कूल का इनॉगरेशन किया। इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…