मेरठ मेट्रो ट्रेन का मॉडर्न लुक शनिवार 7 सितंबर को सबके सामने होगा। मेरठ मेट्रो के शुरू होते ही यह यूपी की सातवीं मेट्रो ट्रेन होगी। 2025 में मेरठ में रैपिडेक्स के कॉरिडोर पर ही मेट्रो का संचालन भी शुरू हो जाएगा। एनसीआरटीसी के अनुसार जून 2025 में मेरठ में मेट्रो चलने लगेगी। परतापुर मेरठ साउथ से मेरठ मोदीपुरम स्टेशन तक जाएगी। भविष्य में इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। शनिवार 7 सितंबर को दुहाई स्टेशन पर मेट्रो के मॉडर्न लुक की रिवीलिंग सेरेमनी होगी। मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट के आधुनिक और यात्री-केंद्रित इंटीरियर के लुक को जारी किया जाएगा। गुजरात के एलस्टॉम कंपनी स्थित प्लांट में बनकर ये ट्रेन दुहाई आ चुकी है। मेरठ मेट्रो के होंगे 13 स्टेशन मेरठ मेट्रो कॉरिडोर 13 स्टेशनों के साथ 23 किमी की लंबाई वाला है। इस कॉरिडोर में परतापुर साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, ब्रहापुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डोरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरमऔर मोदीपुरम डिपो शामिल है। मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक 82 किलोमीटर का ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है। इसमें सराय काले खां से मेरठ साउथ स्टेशन तक रैपिड रेल चलेंगी। जबकि मेरठ शहर के अंदर मेट्रो चलेगी। रैपिडेक्स के कॉरिडोर पर चलेगी यह पहली बार है जब मेट्रो ट्रेन रेपिडेक्स के कॉरिडोर पर चलेगी। मेरठ में रैपिडेक्स यानी नमो भारत और मेरठ मेट्रो दोनों एक कॉरिडोर पर दौड़ेंगी। आरआरटीएस के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही मेरठ मेट्रो चलेगी। इसके लिए एनसीआरटीसी ने यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम लेवल 2 को हाईब्रिड लेवल 3 क साथ लागू किया है। ट्रेन में एक बार में 700 यात्री सफर कर सकेंगे। दुहाई डिपो में टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू
रैपिड और मेट्रो ट्रेनों के डिब्बे गुजरात की एलस्टॉम कंपनी के प्लांट में तैयार हुए हैं। अब मेट्रो ट्रेनों के डिब्बे गाजियाबाद आना शुरू हो गए हैं। फिलहाल पांच ट्रेन सेट गाजियाबाद के दुहाई डिपो में पहुंच गए हैं, जहां इनकी असेंबलिंग और टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। NCRTC का दावा है कि जून-2025 तक मेरठ से दिल्ली तक पूरा रूट चालू हो जाएगा। अभी तक गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से मेरठ साउथ स्टेशन तक 42 किलोमीटर में रैपिड रेल यानि नमो भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। अब जानिए मेरठ मेट्रो में क्या सुविधा मिलेगी