मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भसंडा आटा मिल के पास शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शाम बंथरा रोड पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और एक मोटरसाइकिल (अपाचे) की टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे। हादसे में संदीप (पुत्र शिवचरण रावत)निवासी परवर पूरब, थाना बिजनौर, लखनऊ की मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गई। जबकि करण (पुत्र मैकूलाल रावत) और इंद्र कुमार (पुत्र रामनरेश रावत),दोनों निवासी परवर पूरब, गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया
दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएससी मोहनलालगंज भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा ड्राइवर की तलाश की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कोई नही लगाया था हेलमेट
तीनों लड़कों में से कोई भी लड़का हेलमेट नहीं पाहेना था। जिसके चलते संदीप की एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत हो गई है। और अगर संदीप ने हेलमेट पहना होता तो शायद आज संदीप जिंदा होता।

By

Subscribe for notification