मुरादाबाद के एक मदरसे में 12 साल के छात्र को मौलवी ने जमकर पीटा। उसका गला दबाया, जान से मारने की कोशिश की। छात्र के पिता का आरोप है- मौलवी उसे तब तक पीटता रहा, जब तक बेटा बेहोश नहीं हो गया। बेटा जब बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। तब मौलवी ने उसे छोड़ा। उसके दोनों हाथ टूट गए। पूरा मामला भगतपुर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर सीकमपुर गांव है। छात्र के शरीर पर 13 जगह चोट के निशान हैं। उसने रोते हुए बताया- मौलवी ने मुझे बहुत मारा। कहा- तुम मेरे बताए समय पर क्यों नहीं आते हो? वो मुझे 15 मिनट तक पीटते रहे। इसके बाद मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। मौलवी की पिटाई से घायल छात्र के शरीर पर लगे चोटों के निशान सुबह मदरसा बुला रहा था
जाहिदपुर सीकमपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद नासिर ने बताया- बेटा 12 साल का है। वह क्लास-6 में गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। स्कूल की छुट्टी के बाद मदरसे में उर्दू सीखने जाता है। मदरसे के कारी शमसुद्दीन ने उसे शनिवार को जमकर पीटा। बेटे को स्कूल न जाने की बात कहता था। उसने बिलाल से कहा था कि सुबह मदरसा आया करो। 31 अगस्त को मेरे बेटे को बुखार था, इसलिए वह सुबह मदरसा नहीं जा पाया। बेटे ने दवा खाई। इसके बाद जब उसे आराम मिल गया, तो दोपहर के 3 बजे मदरसा पहुंचा। बिलाल को देखते ही शमसुद्दीन ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसकी पिटाई से मेरा बेटा बेहोश हो गया। मुझे जब पता चला तो मैं तुरंत उसे लेकर डॉक्टर के पास गया। बेटे के दोनों हाथ में फ्रैक्चर है। मेरी गर्दन दबा दी, बोला मार डालूंगा
घायल छात्र ने कहा- मौलवी ने मुझे डंडे से पीटा। उन्होंने मुझे बेंच पर लिटा दिया। इसके बाद मारने लगे। मैं उसने कहता रहा कि छोड़ दो, दर्द हो रहा है। इसके बाद वो मेरा गला दबाने लगे। उन्होंने मुझे बहुत मारा। इसके बाद मैं बेहोश हो गया। जान से मारने की धमकी दी
बच्चे के पिता नासिर का आरोप है कि जब उन्होंने मौलवी से कहा कि मैं पुलिस में शिकायत करूंगा। तब उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। नासिर ने भगतपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भगतपुर के इंस्पेक्टर संजय कुमार पंचाल ने बताया- हमें मौखिक शिकायत मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्चे को मेडिकल के लिए भेजा जाएगा। यह खबर भी पढ़ें… लखनऊ वंदे भारत में बवाल…युवती बोली- हमें धक्का दिया: थप्पड़ मारे; भाजपा नेता ने कहा- यूट्यूबर ने लाइक्स बढ़ाने के लिए हंगामा किया मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22490) के उद्घाटन के पहले दिन ही बवाल हो गया। यूट्यूबर और भाजपा नेता के बीच बदसलूकी के आरोपों को लेकर टकराव हुआ। नौबत गाली-गलौज, धक्का-मुक्की तक आई तो ट्रेन को तत्काल रोके जाने की डिमांड होने लगी। पढ़ें पूरी खबर…