मुरादाबाद की एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री 2 वर्कर के बीच हुई भद्दी मजाक में एक वर्कर की जान चली गई। एक्सपोर्ट फैक्ट्री में प्रोडक्टस की डस्टिंग के लिए यूज होने वाली एयर प्रेशर कंप्रेशर मशीन का पाइप एक वर्कर ने दूसरे वर्कर के प्राइवेट पार्ट (एनस) में लगा दिया। पाइप को ऑन करते ही वर्कर की आंतों में तेजी से हवा भरी और आंतें फटने से उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चक्कर की मिलक पुराना आरटीओ का रहने वाला आकाश (21 साल) मझोला थाना क्षेत्र में लाकड़ी बाईपास रोड पर स्थित एक एक्सपोर्ट फैक्ट्री में काम करता था। उसके पिता सूरजपाल सिंह की मृत्यु हो चुकी है। 6 भाई बहनों मेंआकाश सबसे छोटा था। जानकारी के अनुसार इसी एक्सपोर्ट फर्म में आकाश के साथ उसके घर के बगल में रहने वाला रिश्ते का तहेरा भाई रवि भी नौकरी करता था। आकाश की मां प्रभा देवी ने पुलिस और मीडिया को बताया कि रविवार दोपहर आकाश एक्सपोर्ट फैक्ट्री में रोज की तरह ही काम करने गया था। इस दौरान रवि ने मजाक मजाक में उसके प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेशर मशीन का पाइप लगा दिया। पाइप लगाकर जैस ही उसने एयर बटन ऑन किया आकाश की आंतें फट गईं। वह मौके पर ही गिर पड़ा। तुरंत उसे गंभीर हालत में दिल्ली रोड एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसे आईसीयू में एडमिट रखा गया। गुरुवार को उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे दिल्ली लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
इस मामले में प्रकाश की मां प्रभा देवी की तहरीर पर मझोला पुलिस ने आरोपी रवि के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने मीडिया को बताया कि तहरीर के आधार पर रवि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी रवि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आकाश के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।