इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मां की ओर से अपने ही बेटे-बहू के खिलाफ दर्ज कराए आपराधिक केस में सीजेएम आगरा के जारी सम्मन आदेश को रद्द कर दिया। साथ ही छोटे बेटे की मौत पर 9 साल की बच्ची को मिली एक करोड़ की बीमा राशि को उसके बालिग होने तक सुरक्षित रखने का आदेश दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने विवेक कुमार गोयल व अन्य की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में गरुण पुराण के एक श्लोक को पढ़ा और उसका उदाहरण दिया। कोर्ट ने कहा- “लोभ मूलानि पापानि संकटानि तथैव च। लोभात्प्रवर्तते वैरमति लोभाद्विनश्यति। यानी धन की लालच में आपराधिक केस कायम किया गया। पढ़ें पूरी खबर लखनऊ में एक दिन में 70 रो- हाउस सील:एलडीए ने बिजनौर, चिनहट, गोमती नगर विस्तार और आशियाना में चलाया अभियान लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अभियान चलाकर 70 रो- हाउस और 5 कॉमर्शियल निर्माण को सील कर दिया। एलडीए ने बिजनौर , चिनहट, गोमती नगर विस्तार और आशियाना में यह अभियान चलाया गया।प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि राधे श्याम ओझा व अन्य की ओर से मुख्य बिजनौर से बेस्ट साइड में लगभग 10,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 50 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था, जिसमें से 35 भवनों का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। पढ़ें पूरी खबर

By

Subscribe for notification