कानपुर में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार देर रात बाबूपुरवा थाने से 50 मीटर की दूरी पर गल्ला कारोबारी से 3.30 लाख रुपए लूट लिया। इसके बाद आराम से हाईवे कि तरफ भाग निकले। व्यापारी से लूट की जानकारी मिलते ही थाने में व्यापारी नेता पहुंचे। कारोबारी किदवई नगर एच-2 ब्लॉक निवासी अंशुल गुप्ता ने बाबूपुरवा थाने में लूट की तहरीर दी है। पुलिस लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी खबर होटल संचालक की हत्या में चार को आजीवन कारावास; इटावा में 1 लाख 3 हजार का जुर्माना लगाया इटावा में 7 साल पहले हुई होटल संचालक की हत्या के मामले में चार ​दो​षियों को आजीवन कारावास की सजा न्यायालय ने सुनाई है। कोर्ट ने चारों पर एक लाख तीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।​​​​​​​जुर्माना अदा न करने पर 6 महीने अतिरिक्त कारावास होगी। पढ़ें पूरी खबर बदायूं में बिजलीघर के एसडीओ ​​​​​​​से मारपीट; दस्तावेज फाड़े, कम्प्यूटर सिस्टम भी तोड़ा, 4 पर FIR​​​​​​​ बदायूं में नवादा बिजलीघर पर तैनात एसडीओ समेत टीजीटू के साथ कुछ लोगों ने शुक्रवार शाम हाथापाई कर दी। वहां रखे सरकारी दस्तावेज भी फाड़े गए। ये लोग एक ही परिवार के हैं और बिजली का बिल ठीक कराने आए थे। यहां अफसरों ने सिस्टम में सर्वर प्राब्लम का हवाला देते हुए दूसरे दिन बुलाया तो आरोपी हमलावर हो गए। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पढ़ें पूरी खबर

By

Subscribe for notification