प्रयागराज में सास पर सोते समय तेजाब नहलाकर हत्या करने वाली बहू को जिला कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 40 हजार रुपए जुर्माना लगाया। यह फैसला सत्र न्यायाधीश संतोष राय ने सुनाया। अदालत ने अपने फैसले में यह भी कहा कि सुदामा देवी के बेटा और बेटी यानी मोनू कुशवाहा और पूजा कुशवाहा को अर्थदंड का 90 प्रतिशत दिया जाए। पूरा मामला 20 साल पहले 2004 का है। बहू माधुरी कुशवाह ने घरेलू कलह और खुन्नस की वजह सास सुदामा देवी को तेजाब डाल दिया था। सुदामा देवी की ऑन द स्पॉट मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर बरेली में किन्नरों को दौड़ाकर पीटा; सरेआम डंडे बरसाकर किन्नरों की चेन व टॉप्स भी लूटे, पुलिस ने 2 अरेस्ट किए बरेली के किला थाना क्षेत्र में मकान के विवाद में किन्नरों के साथ जमकर मारपीट की गई। थाने में किन्नर शिकायत कर घर लौट रहे थे। जहां कई युवकों ने रास्ते में रोककर लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट की घटना में 3 किन्नरों को चोट लगी है। गुरुवार रात किन्नरों ने किला थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज करते हुए दो युवकों को अरेस्ट कर लिया। पढ़ें पूरी खबर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मां का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार BCCI उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला की मां शांति शुक्ला का गुरुवार रात का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। उन्होंने 101 साल में अंतिम सांस ली। उनकी मां कानपुर के दर्शनपुरवा में बड़े बेटे के साथ रहती थीं। आज यानी शुक्रवार सुबह 11 बजे भैरव घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

By

Subscribe for notification