वाराणसी के अतिव्यस्त रामनगर चौराहे से दुकान के बाहर खड़ी बाइक को चोर ने 50 सेकेंड में चुरा लिया और फरार हो गया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। चंदौली के अलीनगर थानाक्षेत्र के परेरवां निवासी पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर थाने से कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर
अमेठी में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, टक्कर के बाद तालाब में गिरे अमेठी में दो युवक ट्रेन की टक्कर के बाद पास के तालाब में जा गिरे, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक बाल बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ दोनों मृतक अपने कान में इयरफोन लगाए हुए थे, जिस कारण उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी। दरअसल ये पूरा मामला लखनऊ वाराणसी रेलखंड स्थित बनी रेलवे स्टेशन के नजदीक एंधी रेलवे क्रासिंग के पास का है। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद में 48 जूस दुकानों पर छापेमारी:20 सैंपल जांच को भेजे, 4 दुकानों पर FIR गाजियाबाद में कथित तौर पर जूस में यूरिन मिलाने और मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद फूड सेफ्टी विभाग ने 48 जूस दुकानों पर छापेमारी की। चार दुकानें बिना लाइसेंस जूस बेचती पाई गईं। इन दुकान संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। ज्यादातर जूस विक्रेताओं के यहां साफ-सफाई नहीं मिली। इन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। निर्देश दिए गए हैं कि अपने लाइसेंस की कॉपी दुकान पर चस्पा करें, ताकि उसको कस्टमर भी देख सकें। जूस के 20 सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। पढ़ें पूरी खबर सिपाही की बेटी के साथ अश्लीलता करने वाला गिरफ्तार लखनऊ में गोमतीनगर स्थित एक स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ने वाली सिपाही की बेटी के साथ अश्लीलता करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने के साथ आरोपी की शिनाख्त भी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के नाबालिग होने के चलते उसको बाल सुधार गृह भेज दिया है। मामले में नामजद अन्य आरोपियों की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है। जांच में सामने आया है कि वह पीड़िता के साथ पहले स्कूल में कक्षा छह तक पढ़ा है। पढ़ें पूरी खबर ससुराल आए युवक को मारी गोली, घायल:पत्नी से युवक का चल रहा था विवाद, घायल का भाई बोला- साले ने किया हमला अलीगढ़ में ससुराल आए युवक को कुछ हमलावरों ने गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगने के बाद युवक ने अपने छोटे भाई को फोन पर जानकारी दी। सूचना पर पुलिस पहुंची। पीड़ित के भाई मुकेश कुमार का कहना है कि उसकी भाभी के भाई और पिता ने कुछ दिन पहले ही धमकी दी थी। उसके भाई के साले ने ही उसे गोली मारी है और मौके से फरार हो गया। सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि उन्हें युवक के गोली लगने की जानकारी मिली थी। पीड़िता की पत्नी ने आत्महत्या की बात बताई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…