सीतापुर में शनिवार देर रात तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को मिश्रिख सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने मिश्रिख-सिधौली मार्ग पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पढ़ें पूरी खबर लखनऊ की पान मसाला फैक्ट्री में आग; 300 मजदूरों का सुरक्षित बाहर निकाला, मसाला सुखाने वाले हीटर से हुआ हादसा लखनऊ के नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया की पान मसाला फैक्ट्री में शनिवार रात भीषण आग लग गई। उस वक्त फैक्ट्री में करीब 300 मजदूर काम कर रहे थे। आग लगने की खबर मिलते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। तत्काल मेन गेट खोला गया और सभी को फैक्ट्री से निकाला जाने लगा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पढ़ें पूरी खबर

By

Subscribe for notification