डायनासोर आपके बीच चलकर आएगा। आंखें दिखाएगा। झपट्टा मारेगा…। 66 मिलियन साल पहले विलुप्त हो चुके डायनासोर के इस रोमांच को महसूस करना है तो लखनऊ आइए। जगह- गोमती नगर विस्तार में जनेश्वर मिश्र पार्क। 5 एकड़ क्षेत्र में ‘जुरासिक पार्क’ बनकर तैयार है। यह उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा पार्क है, जो डायनासोर की थीम पर आधारित है। गाड़ियों के स्क्रैप और टायर समेत कई वेस्ट मैटेरियल से पार्क को सजाया गया है। यह लोगों के लिए एडवेंचरस स्टॉप बन गया है। यहां 120 रुपए का टिकट लेकर आप अंदर जा सकते हैं। बच्चों के लिए इसका रेट 50 रुपए है। यहां आपको राइनोसेरोस रेक्स, वेलोसिरैप्टर और ट्राइसेराटॉप्स जैसे डायनासोर के रोबोटिक मॉडल मिलेंगे। पार्क में गॉडजिला, किंग कॉग और मैमथ के भी रोटोबिक मॉडल भी हैं। इन सभी को जापान और ताइवान से लाया गया है। पार्क में आपको सिर हिलाते हुए पेड़ बाबा भी नजर आएगा। पार्क के एक हिस्से में वॉटर फॉल और डायनासोर स्कल की आकृति वाली गुफा बनाई गई है। VIDEO के जरिए जुरासिक पार्क की सैर करने के लिए ऊपर क्लिक करें…