यूपी में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है। 10 शहरों में रातभर बारिश हुई। प्रतापगढ़ में इतनी बारिश हुई है कि घरों में पानी घुस गया। सुल्तानपुर में बारिश से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। गलियों में 2 फीट पानी भर गया है। कच्चा मकान गिर गया। लखनऊ में तेज हवाओं के साथ रातभर बारिश हुई। निचले इलाकों में पानी भर गया। वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में रात भर बूंदाबांदी हुई। वाराणसी रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। शासन ने NDRF, SDRF, अग्निशमन विभाग, आपदा राहत टीमों को अलर्ट किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन-चार दिन बारिश से नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी होगी। यूपी में बारिश का हाल जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…