यूपी में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है। अमेठी में बारिश से SP कार्यालय और CMO ऑफिस में पानी भर गया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाना पड़ा। सुल्तानपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की छत टपकने लगी। जौनपुर और सोनभद्र में पूरी रात बारिश हुई। निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। वाराणसी-लखनऊ में तेज हवाओं के साथ रातभर कभी तेज कभी रिमझिम बारिश हुई। शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया। यूपी के 7 शहरो ंमें बारिश के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 45 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। प्रदेश में अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। शासन ने NDRF, SDRF, अग्निशमन विभाग और आपदा राहत टीमों को अलर्ट किया है। शुक्रवार को 58 जिलों में 18.2 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा 187 मिमी बारिश सुल्तानपुर में हुई, जो नॉर्मल 1.3 से 14,305 फीसदी अधिक है। अयोध्या में 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। राम की पैड़ी पर सरयू का जलस्तर बढ़ा है। कई मंदिरों में भी पानी घुसा।