यूपी में पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक बारिश का दौर जारी है। मानसून जुलाई में आया लेकिन उसका असर अब नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी 23 अगस्त को यूपी 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में जोरदार बारिश के साथ बज्रपात की भी आशंका बनी रहेंगी। उधर, प्रदेश के 50 जिलों में ग्रीन अलर्ट जारी करते हुए बूंदाबांदी की संभावना जताई है। हालांकि बनारस में गुरुवार को शाम को झमाझम बारिश हई, रात में भी बरसात होती रही। बारिश के साथ ही मौसम ने करवट ली और तापमान गिरा। इन जिलों में होगी जोरदार बारिश
वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, भदोही, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, रामपुर। गंगा स्थिर लेकिन सहायक नदियां बढ़ा रहीं धड़कन
प्रदेश के 10 जिले के 80 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। बलिया में गंगा, बाराबंकी में घाघरा, सिद्धार्थनगर में राप्ती और गोंडा में क्वनो नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। नमो घाट से लेकर अस्सी घाट गंगा में डूबे हैं। गंगा आरती अभी भी मंदिर की छत पर हो रही है। वाराणसी में चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचकर गंगा घटने लगी है। घाट किनारे पानी कम होने लगा है, हालांकि जलस्तर 67 मीटर पर है। जल पुलिस और NDRF की निगरानी में लोग गंगा स्नान कर रहे हैं। मेरठ सबसे गर्म जिलों में शुमार
गुरुवार को मेरठ यूपी के सबसे गर्म जिलों में शामिल रहा। मेरठ का तापमान 36.2 दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक था। वहीं आगरा भी 35.5 तापमान के साथ गर्मी का असर दिखाता रहा।