यूपी में पिछले दिनों की बारिश से नदियां उफान पर हैं। 21 जिलों में बाढ़ जैसे हालत हैं। काशी और प्रयागराज में सभी घाट जलमग्न हैं। काशी के 85 घाटों का 10 दिनों से आपसी संपर्क टूटा है। प्रयागराज में भी घाटों पर पानी है। एटा में नहर कटने से किसान की फसल बर्बाद हो गई, जिसे देखकर किसान को हार्ट अटैक आ गया। उसकी मौत हो गई। हरदोई में बाढ़ के चलते 62 परिषद स्कूलों में पढ़ाई ठप हो गई है। उन्नाव में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। कई मोहल्लों में पानी घुस गया है। सड़कों पर नाव चल रही है। लोगों की रातें छतों पर गुजर रही हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक समूचे प्रदेश में ग्रीन अलर्ट जारी किया है। पश्चिम से पूर्वांचल तक आसमान साफ रहेगा। 48 घंटे में पूरे प्रदेश में कहीं भी पानी नहीं बरसा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी मानसून शांत है, लेकिन आने वाले दिनों में फिर बारिश लाएगा।

By

Subscribe for notification