यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज शुक्रवार से शुरू हो रही है। परीक्षा से पहले लखनऊ में जहां पेपर मुहैया कराने का दावा कर रहे लोगों पर एफआईआर लिखी गई है। वहीं गड़बड़ी के शक में STF ने गुरुवार सुबह गोरखपुर से 4 लोगों को उठाया है। इनमें एक महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल है। वह बांसगांव की रहने वाली है। एसटीएफ ने सिपाही को उसके घर से पकड़ा। साथ में तीन लड़कों को भी जीप में भरकर ले गई। पकड़े गए आरोपियों में एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है। STF को महिला सिपाही के मोबाइल में 5 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। फिलहाल, STF और क्राइम ब्रांच की टीम सभी से पूछताछ कर रही है। प्रदेश में 23 अगस्त से परीक्षा शुरू हो रही है, जो 5 दिन तक चलेगी। श्रावस्ती में तैनात है महिला कॉन्स्टेबल
बांसगांव पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिली कि श्रावस्ती में तैनात महिला कॉन्स्टेबल के घर कुछ लोग 4 पहिया गाड़ी से पहुंचे। इन लोगों ने कई अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती की परीक्षा पास कराने का भरोसा दिया है। इसके एवज में अभ्यर्थियों से रुपए मांग रहे हैं। जब इस बात की जानकारी अफसरों को हुई, तो तत्काल अलर्ट हो गए। दावा- अभ्यर्थियों से रुपए लेने दिल्ली से आया था
STF गोरखपुर यूनिट से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने बताया- टीम ने पूछताछ शुरू की, तो पता चला कि एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है। वह अभ्यर्थियों से रुपए लेने गोरखपुर आया था। पकड़े गए अन्य युवकों में एक ड्राइवर और दूसरा प्राइवेट सुरक्षाकर्मी है। रिश्तेदारों के एडमिट कार्ड बता रही महिला कॉन्स्टेबल
STF ने चारों के मोबाइल फोन को कब्जे में लिया है। जांच में जिन 5 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड कॉन्स्टेबल के मोबाइल में मिले हैं, वह उन्हें अपना रिश्तेदार बता रही है। अब बात लखनऊ की… पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने पर लखनऊ में FIR
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र फिर से लीक होने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पैसा लेकर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जा रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने ऐसे सात लोगों के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज थाने में FIR दर्ज कराई है। यूपी पुलिस की तरफ से भी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पेपर लीक की अफवाह फैलाने के पीछे पुलिस सॉल्वर गैंग और ठगों का होना मान रही है। बताया जा रहा है कि कुछ जालसाज यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के परीक्षार्थियों से ठगी की कोशिश कर रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम के जरिए परीक्षार्थियों से संपर्क कर पेपर मुहैया कराने का दावा कर रहे थे। ठग QR कोड भेज पैसे की डिमांड कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… 12 साल में जितने परीक्षा संबंधी अपराधी पकड़े गए, सभी रडार पर
यूपी एसटीएफ और अन्य एजेंसियों ने 1541 ऐसे अपराधियों की पहचान की है, जाे पिछले 12 सालों में किसी न किसी परीक्षाओं में गड़बड़ी करते हुए पकड़े गए हैं। इनमें कई जेल में हैं। एसटीएफ के रडार पर 10 टेलीग्राम चैनल भी हैं, जो सिपाही परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने का दावा कर रहे हैं। इस चैनल से जुड़े लोगों पर एसटीएफ नजर रख रही है। पुलिस महानिदेशक ने अपने निर्देश में कहा कि परीक्षा को लेकर असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर जिले की पुलिस से लेकर एसटीएफ सतर्कता बरते। आपस में संवाद बनाए रखें। सत्यापन के दौरान मिले 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी
आधार सत्यापन के दौरान करीब 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी पाए गए हैं। इन सभी को परीक्षा के दिन केंद्र पर सप्लीमेंट्री कागज (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट) के साथ ढाई घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी का परीक्षा केंद्र पर ई-केवाईसी किया जाएगा। इसके बाद ही इन्हें परीक्षा की अनुमति दी जाएगी। इन सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा के बाद भी स्क्रूटनी की जाएगी। ये खबर भी पढ़ें… SP ने मारा छापा, थाने की दीवार फांदकर भागा इंस्पेक्टर:बरेली में आवास से मिले 10 लाख; नोटों की गड्डियों पर सोता था बरेली में फरीदपुर थाने का इंस्पेक्टर दीवार फांदकर भाग निकला। एसपी मानुष पारीक ने रिश्वतखोरी की सूचना पर थाने में छापा मारा था। लेकिन, गाड़ी के सायरन की आवाज सुनते ही वह दीवार से कूदकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर के कमरे में बेड से करीब 10 लाख रुपए कैश मिले हैं। वह नोटों की गडि्डयों पर सोता था। आरोपी इंस्पेक्टर जिस थाने का प्रभारी था, वहीं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…