UP T-20 लीग का आज छठा दिन है। नोएडा किंग्स और काशी रुद्रास के बीच मैच खेला जा रहा है। काशी रुद्रास ने टॉस जीत कर बॉलिंग करने का फैसला किया। नोएडा किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए। 159 रन का टारगेट चेज करने उतरी काशी की टीम ने 18.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। काशी रुद्रास ने तीन विकेट से मैच जीत लिया है। अरनब बालियान ने बाबी यादव की अंतिम तीन गेंदों पर तीन छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। अरनब बालियान ने 6 बॉल पर 25 रन बनाए। काशी की तरफ से सबसे अधिक रन अलमश शौकत ने 28 बॉल पर 33 रन बनाए। इससे पहले शनिवार को गोरखपुर लायंस और मेरठ मावेरिक्स के बीच मैच खेला गया। मेरठ ने गोरखपुर को 48 रन से हरा दिया। गोरखपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। 7 विकेट के नुकसान पर मेरठ ने 164 रन बनाए। वहीं 165 रन का टारगेट चेज करने उतरी गोरखपुर की टीम 19.1 ओवर में 10 विकेट देकर 116 रन ही बना सकी। गोरखपुर लायंस ने लीग की शुरुआत जीत से की, इसके बाद खेले गए दोनों मैच टीम हार गई। आज टीम के कप्तान अक्षदीप नाथ रहे। ध्रुव जुरैल को आराम दिया गया है। वहीं, मेरठ मावेरिक्स की टीम ने लीग में अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं।

By

Subscribe for notification