यूपी T-20 लीग के 10वें दिन दूसरा मैच नोएडा किंग्स और लखनऊ फाल्कंस के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। नोएडा किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए हैं। टीम की तरफ से सबसे अधिक रन काव्य तेवतिया ने 33 बॉल पर 31 रन बनाए। लखनऊ को जीत के लिए 139 रन का टारगेट दिया है। नोएडा की टीम अभी तक सिर्फ दो मैच जीत पाई है। वह पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। लखनऊ की टीम 6 में से 3 मैच जीती है। वह तीसरे नंबर पर है। नोएडा की कप्तानी नीतीश राणा कर रहे हैं, जबकि लखनऊ की कमान प्रियम गर्ग के हाथ में है। इससे पहले मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार के बीच मैच खेला गया। मेरठ ने कानपुर को 22 रन से हरा दिया। मेरठ ने बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। बारिश के चलते मैच 9-9 ओवर का कर दिया गया था। डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार, कानपुर को 106 रन का टारगेट मिला। जवाब में उतरी कानपुर की टीम 9 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई। लीग में मेरठ मावेरिक्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं। 5 मैच जीतकर टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी है। कानपुर सुपरस्टार्स की टीम 6 में से सिर्फ 2 मैच में जीत पाई। पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है। टीम की कमान समीर रिजवी संभाल रहे। अपने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वह टीम को जीत नहीं दिला पा रहे हैं। अभी लीग में सबसे ज्यादा मैच मेरठ की टीम ने जीते हैं। मेरठ की कप्तानी रिंकू सिंह कर रहे हैं।

By

Subscribe for notification