यूपी CM योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे। जेवर एयरपोर्ट की एयर स्ट्रिप पर उन्होंने टहलकर देखा। DGCA के अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। कुछ देर में योगी एक्सपो मार्ट की तैयारियों का जायजा लेने जाएंगे। दरअसल, PM नरेंद्र मोदी का दौरा होना है। उससे पहले CM योगी पहुंचे हैं। जेवर एयरपोर्ट पर चल रहे कंस्ट्रक्शन के बारे में अधिकारियों के साथ बातचीत की। डेटलाइन और ब्लू प्रिंट में हुए बदलाव के बारे में अधिकारियों ने योगी को बताया। मंगलवार रात में CM योगी जीबीयू में ही ठहरेंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर मीटिंग करेंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) पर पहली ट्रायल उड़ान दिसंबर में होगी। एयर स्ट्रिप का काम पूरा हो गया है। नागरिक उड्डयन महा निदेशालय (DGCA) ने ट्रायल रन के लिए लाइसेंस प्रक्रिया दिसंबर, 2024 तक पूरी हो कर लेगा। एयरपोर्ट का कॉमर्शियल संचालन अप्रैल, 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगा। 11 सितंबर को PM मोदी का दौरा
11 सितंबर को PM मोदी सेमीकॉन इंडिया में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन सिक्योरिटी का खाका खींच चुका है। इसकी प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने होगी। योगी ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपर्ट पहुंचेंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
रात में सीएम योगी आदित्यनाथ जीबीयू में ही ठहरेंगे। इस दौरान वह तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर वह अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मंडल के सभी कप्तान और कमिश्नर के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। 11 से 13 सितंबर तक चलेगा सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेमीकॉन कोन इंडिया में शिरकत करेंगे। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। सेमीकॉन इंडिया में इंटरनेशनल डेलिगेट्स भी शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। यह कार्यक्रम 11 से 13 सितंबर तक चलेगा।

By

Subscribe for notification