सीएम योगी का ढाई साल के कार्यकाल 25 सितंबर को पूरा हो रहा है। इस दौरान योगी के सामने कई चुनौतियां आईं। सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का बना। पेपर लीक और कोर्ट में भर्तियों के फंसने की वजह से युवाओं का गुस्सा झेलना पड़ा। इसी कार्यकाल में लोकसभा चुनाव हुए और भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा। 2019 में भाजपा के 62 सांसद थे, जो 2024 में घटकर 33 रह गए। इस वजह से संगठन और विधायकों की चुनौती से भी जूझना पड़ा। आज पढ़िए, योगी सरकार 2.0 को ढाई साल में कहां-कहां से चुनौती मिली… ग्राफिक्स: राजकुमार गुप्ता पार्ट-1 पढ़ें… योगी सरकार 2.0 के ढाई साल:हार्ड हिंदुत्व का मैसेज, माफिया का सफाया; मोदी ने भी योगी मॉडल लागू किया योगी सरकार 2.0 के ढाई साल 25 सितंबर को पूरे हो रहे हैं। दूसरी बार प्रचंड बहुमत से लौटे योगी इन ढाई साल में और ताकतवर हो गए। मोदी के बाद उनकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है। चुनाव में दूसरे स्टेट में उनकी सभाओं की मांग होती है। उनकी योजनाओं को मोदी सरकार से लेकर दूसरे राज्यों ने अपनाया। आज पढ़िए, योगी सरकार 2.0 को ढाई साल में कहां-कहां कामयाबी मिली…