लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित वेडिंग एक्सपो, वेडिंग उद्योग से जुड़े व्यापारियों और ग्राहकों के लिए एक खास अवसर है। इस भव्य एक्सपो में वेडिंग से जुड़े विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की एक बड़ी श्रृंखला लगाई गई है। यहां यूपी, पंजाब, बिहार, दिल्ली, एमपी और राजस्थान के व्यापारियों ने अपने उत्पादों के अत्याधुनिक स्टॉल लगाए हैं। डीजे से लेकर सजावट के सामानों के साथ लगभग 100 तरह के सामानों की बिक्री के लिए बड़े-बड़े स्टॉल लगाए गए हैं। टेंट, शामियाना और डिजाइनर कुर्सियां
यहां बड़े-बड़े वैवाहिक समारोह के लिए टेंट और शामियाना उपलब्ध हैं। ये लाइटवेट और मजबूत सामग्री से बनाए गए हैं। आसानी से सेटअप और ट्रांसपोर्ट किए जा सकते हैं। इसके साथ ही रंग-बिरंगे सिलिंग परदे और कुर्सियों का भी विकल्प मौजूद है। जयपुर से आए हर्ष अग्रवाल ने बताया कि वे यहां पहली बार आए हैं। बताया कि कॉर्टेन स्टैंड, डिजायनर कैनओपी, सोफा, एंब्रायडरी वर्क पर गैलरी के पर्दे मौजूद हैं। हर्ष ने बताया कि अब तक बीस लाख रुपए का आर्डर मिल चुका है। वेडिंग व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों का रुझान अच्छा है। यहां व्यापारियों को कस्टमाइजेशन के विकल्प भी मिलते हैं ताकि वे अपने ग्राहकों की विशेष जरूरतों को पूरा कर सकें। डीजे और डिजिटल प्लेटफॉर्म
मेरठ से आए हाजी इरफान ने बताया कि उनके पास उन्नत डीजे सिस्टम आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले शानदार साउंड क्वालिटी के साथ उपलब्ध है। यह सिस्टम एक बेहतरीन म्यूजिक से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसके साथ ही उनके पास डिजिटल हाथी, ऊंट, घोड़े और हिरन हैं जो वैवाहिक स्थलों पर चार चांद लगा देते हैं। उन्होंने बताया कि यहां वेडिंग इवेंट्स के लिए अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म, जिनमें लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियो प्रोजेक्शन और इंटरैक्टिव डिवाइस भी उपलब्ध हैं। अब तक उन्हें दस लाख रुपए के आर्डर मिल चुके हैं। फ्लावर डेकोरेशन आइटम
मुंबई से आए मनोज ने बताया कि उनके पास विभिन्न प्रकार के फ्लावर डेकोरेशन जैसे फूलों की मालाएं, पुष्प सजावट, फूलों से सजाए गए झूले और गेट की एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद है।
आकर्षक सजावट के साथ हर इवेंट को अनूठा बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की रंगीन और सुगंधित फ्लावर डेकोरेशन आइटम व्यापारियों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ग्राहकों का रुझान अच्छा है पर अभी तक बहुत कोई खास आर्डर नहीं मिल पाया है। झालर ओर एलईडी स्टाल
दिल्ली के प्रवीण गर्ग और लखनऊ के देवेंद्र बंसल ने बताया कि यहां व्यापारियों का अच्छा रिस्पांस है। उन्होंने बताया कि एलईडी स्टाल और लाइटिंग के कई प्रकार उनके यहां मौजूद है। वैवाहिक कार्यक्रमों में सजावट में चार चांद लगाने के लिए एलईडी लाइटिंग और स्टाल के कई वैराइटी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में वैवाहिक समारोहों में चमक दमक अधिक बढ़ गई है। अच्छी लाइटिंग न हो तो लोग खराब मानते हैं। इसलिए समय के अनुसार बेहतर लाइटिंग और सजावट के सामानों का उत्पाद करते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक पांच लाख रुपए के आर्डर मिल चुके हैं। डिजाइनर सोफे और कुर्सियां
सहारनपुर से आए फरहान आकर्षक और डिजाइनन कुर्सियां, सोफे, डायनिंग टेबल और अन्य फर्नीचन के सामानों के साथ आए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के डिजाइनर सोफे और कुर्सियां जो शादी की सजावट और मेहमानों के लिए आरामदायक होती हैं वो यहां मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की डिमांड हर साल बदल जाती है। वैवाहिक कार्यक्रमों में लोग अच्छी कुर्सियों और सोफे पर बैठना पसंद करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वे फर्नीचर की डिजाइन करते हैं। उन्होंने बताया कि यहां ग्राहकों का बेहतर रिस्पांस है। क्राफ्ट आइटम
दिल्ली से एक्सपो में आए प्रमोद ने बताया कि उन्होंने वैवाहिक स्थलों पर सजावट के सामानों की प्रदर्शनी लगाई है। उनके पास विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट के आइटम मौजूद हैं। यह सभी आइटम वैवाहिक स्थलों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। इनके यहां हाथी, घोड़े, लाफ्टर बुड्‌ढा, कुबरे, वाटर फॉल, डिस्प्ले काउंटर के अलावा 100 से अधिक तरह के वेडिंग संबंधित आइटम्स जिसमें सजावटी सामान, थीम आधारित आइटम्स और अन्य उपयोगी वस्त्र शामिल हैं। जब उनसे पूछा गया है कि रिस्पांस कैसा है तो उन्होंने बहुत ही निराशाजनक जवाब दिया। बताया कि अभी तक कोई आर्डर नहीं मिला है। हैंडमेट एंब्राइडरी वाले परदे बरेली से आए सद्दाम ने बताया कि उनका काम हैंडमेड एंब्राइडरी का है। वो गैलरी, मंच और टेंट में लगने वाले अत्याधुनिक परदों की मांग पूरी करती हैं। उन्होंने बताया कि एक्सपो का आज दूसरा दिन है पर अभी तक कोई ऑर्डर नहीं मिला है। पर उनको इस बात की खुशी है कि यहां आकर बहुत से टेंट व्यवसायियों से मुलाकात हुई है। उम्मीद है कि इससे उन्हें आगे काम मिलेगा।

By

Subscribe for notification