अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 3 अक्टूबर से पहली रामलीला शुरू हो रही है। शाम 7 बजे से 10 बजे तक दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। अयोध्या की रामलीला में मां सीता का रोल मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विनर रिया सिंघा निभाएंगी। पहली बार है कि कोई मिस यूनिवर्स इंडिया सीता के किरदार में दिखेंगी। रिया ने कहा- ये साल मेरे लिए कई मायनों में खास है। प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से मुझे विश्व की सबसे बड़ी अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार निभाने का मौका मिला। इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं। बहुत खुश हूं। रामलीला में बॉलीवुड के 42 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। सांसद मनोज तिवारी बाली और रवि किशन सुग्रीव बनेंगे। आयोजन मंडल को थैंक्यू, मैं सौभाग्यशाली हूं
रिया सिंघा ने कहा- मुझे श्री राम की जन्मभूमि पर बुलाने के लिए आयोजन मंडल का आभार। यह अनुभव मेरे लिए काफी रोमांचित करने वाला है। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं। रिया सिंघा ने इसी साल मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता है। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, उर्वशी रौतेला और हरनाज संधू भी मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी हैं। अब अयोध्या की रामलीला के दो फोटो देखिए… भाग्यश्री और मालिनी अवस्थी कई साल से निभा रहीं भूमिकाएं
अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया कि अयोध्या की रामलीला इस बार फिर अपने विश्व रिकार्ड को तोड़ेगी। अयोध्या की रामलीला में इस बार सबसे ज्यादा फिल्म स्टार काम कर रहे हैं। मुंबई की सुपरस्टार भाग्यश्री मां वेदवती की भूमिका निभा रही हैं। पद्मश्री मालिनी अवस्थी मां शबरी की भूमिका में दिखेंगी। शीबा और ऋतु शिवपुरी सहित 42 बॉलीवुड कलाकार काम रहे
सुभाष मलिक ने बताया- बॉलीवुड की जानी-मानी एक्टर ऋतु शिवपुरी मां सीता की मां सुनयना की भूमिका निभा रही हैं। अमिता नांगिया मंदोदरी की भूमिका निभाएंगी। मैडोना जो जाना-माना नाम हैं, कई टीवी सीरियल में भी काम कर रही हैं, वह कैकेयी की भूमिका निभाएंगी। पायल गोगा कपूर शूर्पणखा का रोल करेंगी। भगवान की जन्म भूमि अयोध्या से नई लड़की अंजली शुक्ला पहली बार अयोध्या की रामलीला में मां कौशल्या और मां पार्वती की भूमिका निभाएंगी। यह भी पढ़ें:- फीस बाकी होने पर स्कूल से निकाला..धूप में बैठाया, सिद्धार्थनगर में 100 बच्चों को दी सजा, कहा- नहीं पढ़वाना है तो घर बैठाएं सिद्धार्थनगर के एक स्कूल में फीस बकाया होने पर करीब 100 बच्चों को स्कूल के बाहर घंटों धूप में बैठा दिया। फिर उन्हें घर भेज दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बच्चे धूप में बैठे हैं। स्कूल के टीचर कह रहे हैं कि इन बच्चों को फीस न देने की वजह से स्कूल के बाहर बैठाया गया है। न तो बच्चे नियम का पालन करते हैं, न ही पेरेंट्स बात मानने को तैयार हैं। मामला इटवा के खुनियांव ब्लाक के बरगदवा के श्यामराजी हाईस्कूल का है। पढ़ें पूरी खबर…