लखनऊ के नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया की पान मसाला फैक्ट्री में शनिवार रात भीषण आग लग गई। उस वक्त फैक्ट्री में करीब 300 मजदूर काम कर रहे थे। आग लगने की खबर मिलते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। तत्काल मेन गेट खोला गया और सभी को फैक्ट्री से निकाला जाने लगा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी कैजुअल्टी की सूचना नहीं है। सभी मजदूर सुरक्षित हैं। लखनऊ की पान मसाला फैक्ट्री में आग की तस्वीरें… ‘के फ्लेवर’ फैक्ट्री में लगी आग
लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में ‘के फ्लेवर’ नाम की पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री है। इसमें राजश्री और कमला पसंद जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स का उत्पादन किया जाता है। रात करीब 9.30 बजे आग लगी, उस समय वहां करीब 300 लोग काम कर रहे थे। हीटर में धुंआ निकलने से हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर जहां पान मसाला की डली को सुखाने के लिए हीटर का इस्तेमाल किया जाता है, अचानक धुआं निकलने लगा। इससे आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी और पूरे फैक्ट्री एरिया में धुंआ ही धुंआ उठने लगा। मजदूरों के चारों ओर धुआं और आग फैलने से स्थिति बेहद गंभीर हो गई। फैक्ट्री के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था, जिससे उनमें अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत हरकत में आई। सरोजनी नगर के नादरगंज फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए विशेष सावधानी बरती गई, ताकि किसी को चोट न पहुंचे। पुलिस की मदद से मजदूरों को नियंत्रित तरीके से बाहर निकाला गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फायर ऑफिसर मंगेश कुमार ने बताया कि आग ने फैक्ट्री की दूसरी मंजिल को ज्यादा नुकसान पहुंचाया। जहां, हीटर से पान मसाले को सुखाने का काम हो रहा था। आग लगने के तुरंत बाद फैक्ट्री के अंदर धुआं भर गया, जिससे मजदूरों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। हालांकि, फायर ब्रिगेड टीम ने तुरंत कार्रवाई और सही रणनीति के चलते सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 2 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग के कारण फैक्ट्री के अंदर भारी नुकसान हुआ है, लेकिन सबसे राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी मजदूर की जान नहीं गई। हर शिफ्ट में 500 मजदूर करते हैं काम
‘के फ्लेवर’ पान मसाला फैक्ट्री नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक बड़ी इकाई है, जहां तीन शिफ्टों में काम होता है। हर शिफ्ट में करीब 500 से अधिक मजदूर काम करते हैं। जिस वक्त आग लगी, उस समय रात की शिफ्ट में काम कर रहे मजदूर फैक्ट्री के अंदर थे। सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि हीटर में आई तकनीकी खराबी के चलते आग लगी। पुलिस और दमकल विभाग इस घटना की जांच कर रहे हैं। इस घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था और मानकों पर भी सवाल उठ रहे हैं। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री को आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों और उनके परिवारजनों ने राहत की सांस ली है, कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। यह भी पढ़ें लखनऊ में म्यूजिक टीचर के फ्लैट में लगी आग:वजीरगंज के एसए अपार्टमेंट की घटना, लोगों ने छत पर भागकर बचाई जान लखनऊ के वजीरगंज इलाके में गुरुवार को म्यूजिक टीचर के बंद फ्लैट में आग लग गई। फ्लैट की मालिक काम से बाहर गई थी। फ्लैट से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके से पहुंची फायर टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification