केंद्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की टीम ने शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल में निरीक्षण किया। दिल्ली से आई टीम ने लैब समेत अस्पताल परिसर का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में मैन पॉवर बढ़ाने के साथ बाल रोग विभाग में बच्चों के मनोरंजन की चीजें बढ़ाने और सजाने का निर्देश दिया। लोकबंधु के अलावा भी टीम ने लखनऊ के कई पीएचसी, सीएचसी और टीबी अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों की सुविधाओं का जायजा लिया। 2 IAS की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण
केंद्रीय NHM भारत सरकार की अपर सचिव आराधना पटनायक शुक्रवार को लखनऊ पहुंचीं। उनके साथ में NHM की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अफसर रहे। टीम सुबह लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल पहुंची। जहां पर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कौशल, सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित, एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने टीम का स्वागत किया। टीम ने लैब, आईसीयू, लेबर, ओटी, ब्लड बैंक का बारीकी का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था पुख्ता मिलने पर सराहना की। साथ ही सुझाव दिया कि बाल रोग विभाग के वार्ड में और गैलरी में कार्टून और बच्चों के लिए दूसरी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करें। साथ ही अस्पताल में संचालित विभागों में मैनपॉवर बढ़ाने के निर्देश दिए। टीम ने लोकबंधु के अलावा छितवापुर आरोग्य मंदिर, परवर पश्चिम, CHC सरोजनी नगर में निरीक्षण किया। मरीजों को मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा
लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ.सुरेश कौशल ने बताया कि करीब 40 मिनट तक निरीक्षण हुआ। इस दौरान पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया। ओवरऑल सुविधाओं से टीम संतुष्ट दिखी, कही कोई बड़ी समस्या नही दिखी।