शहर में बनने वाले मॉडल वेंडिंग जोन में वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा उनको और ज्यादा उपयोगी बनाया जाएगा। नगर विकास मंत्री ने आईजीपी चौराहा विभूति खंड स्थित वेंडिंग जोन का दौरा करने के बाद यह बात कही। मंत्री विभूति खंड के एक कार्यक्रम में आए थे। इस दौरान वह शहर के पहले मॉडल वेंडिंग जोन को देखने भी पहुंच गए। उनके साथ- साथ मेयर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रही। मंत्री ने इस दौरान शहर के बेहतर वेंडिंग जोन बनाने का आदेश दिया। सभी वेंडर के पास डस्टबीन अनिवार्य रखा जाए वेंडिंग जोन की नियमित साफ सफाई कराने तथा प्रत्येक वेंडर के पास डस्टबीन रखवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे लोग परिचित हो, यहां पर गेट बनवाए, जिसमें इसका नाम भी लिखा हो। पहले यह वेंडिंग जोन अव्यवस्थित रूप में था, इसमें कूड़े का ढेर पड़ा रहता था। ठेले वाले ठेला आदि लगते थे। इसको अब लखनऊ नगर निगम ने इसे विकसित किया है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त डॉक्टर एके राव, चीफ इंजीनियर महेश वर्मा, पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, पार्षद संजय सिंह राठौर भी मेयर के साथ मौजूद रहे। 40 दुकानें विकसित की गई है इस वेंड़िगजोन में 40 दुकाने विकसित की गयी है, जिसमें शेड़ की व्यवस्था, ग्रेनाईट / कजरिया फ्लोरिंग, बेन्चेज, डेकोरेटिव लैम्प पोस्ट (म्यूजिक सिस्टम सहित), राउण्ड टेबिल, पब्लिक एनाउन्समेंट स्पीकर, चार्जिंग प्वाइंट, वाशिंग एरिया, पेयजल, पार्किंग आदि सुविधायें मिलेगी। निरीक्षण के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, क्षेत्रीय पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता (सिविल) आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

By

Subscribe for notification