लखनऊ में बहुखंडी बिल्डिंग के कोर्ट में एक युवक ने वकील पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद भीड़ ने युवक को पकड़ कर जमकर पीटा। मारपीट में युवक लहूलुहान हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। वकील ने दी पुलिस को हमले की सूचना
वजीरगंज थाना पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। यहां वकील शुभम पांडे ने बताया कि सावेज कोर्ट में आया था। उसने एक पुराने मामले में सुलह का दबाव बनाया।
विरोध पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके चलते वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया। जांच के आधार पर होगी कार्रवाई दूसरी तरफ जांच में यह बात सामने आई है कि मौके पर मौजूद लोगों ने सावेज खान को जमकर पीटा है। जिससे उसके सिर में चोट आई है। पुलिस की क्यूआरटी ने उसको बलरामपुर अस्पताल भेजा है। पुलिस का कहना है कि वकील की तरफ से तहरीर मिली है। सावेज की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।