नगर निगम मुख्यालय के बाहर महिला सफाई कर्मचारी के पति ने विभाग के बाबू को पीट दिया। आरोप है कि बाबू काम कराने के नाम पर 5 हजार रुपए की मांग कर रहा था। उसके बाद झाड़ू लेकर उसकी पिटाई कर दी गई।लिपिक जगदीश प्रसाद को सफाई कर्मचारी के पति मुन्ना लाल ने झाडू लेकर पीटना शुरू कर दिया। इंदिरा नगर में ममता बाल्मीकि सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। इसका सातवें वेतन आयोग का एरिअर बकाया है। जिसके भुगतान के लिए उनके पति मुन्ना लाल बाल्मीकि नगर निगम के स्वास्थ विभाग के चक्कर लगा रहा था। पैसा मांगने का आरोप
मंगलवार को भी मुन्ना लाल पत्रावली की कार्रवाई के लिए नगर निगम पहुंचे थे। आरोप है कि लिपिक जगदीश प्रसाद ने पत्रावली को अग्रसारित करने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की। जिस पर दोनों के बीच विवााद शुरू हो गया। इस बीच लिपिक जगदीश प्रसाद ने मुन्ना लाल को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। स्वास्थ विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप
थप्पड़ खाने से नाराज मुन्ना लाल ने झांडू लेकर जगदीश को मारने के लिए दौड़ा लिया। आगे-आगे जगदीश भाग रहे थे तो पीछे-पीछे मुन्ना लाल झांडू लेकर दौड़ रहा था। इस बीच मुन्ना लाल ने कर्मचारी को कई झांडू और डंडे जड़ दिए। किसी तरह कर्मचारी जगदीश अपने आप को बचा कर भागा। जिसके बाद मुन्ना लाल ने स्वास्थ विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। 2008-09 में हुआ था निलंबित
बिना घूस के कोई भी कुछ सुनने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कार्यालय के भीतर ही लिपिक जगदीश की जमकर पिटाई कर दी थी। इसके अलावा 2008-09 में भी कई आरोपों के चलते लिपिक को निलंबित किया जा चुका है।