लखनऊ नगर निगम के जोन 6 में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए 900 रुपए देने पड़े, जबकि सरकारी फीस मात्र 25 रुपए निर्धारित है। जोन 6 में रिश्वतखोरी का मामला है। यह वीडियो कब का है इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा मित्र प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए रिश्वत ली गई है। संदीप श्रीवास्तव नाम के बाबू द्वारा पैसे लेते वीडियो वायरल हुआ है। नगर निगम प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।