लखनऊ में भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। मंदिरों के साथ-साथ पुलिस थाना-चौकी, गली-मोहल्ला और चौक-चौराहों पर सजावट की गई है। इस्कॉन मंदिर में दोपहर 12 बजे से दूध, दही, घी, शहद और 1008 तीर्थों के जल से राधा-कृष्ण का महा अभिषेक हो रहा है। यह रात 12 बजे तक लगातार चलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ पुलिस लाइन पहुंचे हैं। यहां दीप प्रज्वलित कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शुभारंभ किया गया। मथुरा से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जा रही है। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्मोसत्सव की शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा- ‘मेरा सौभाग्य की कल मैं मथुरा वृंदावन में रहकर मथुरा वृंदावन दर्शन करके आया हूं। मेरी आशा है कि सभी के जीवन में प्रभु आपके जीवन में अपनी कृपा बनाए रखें। यह 5251वां जन्मोत्सव है। श्री विष्णु के एक मात्र अवतार हैं। देश का यह पहला आयोजन है जो थाना चौकी और जेल के साथ साथ पुलिस लाइन में भव्यता है।’ दोपहर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव राधा मंदिर में दर्शन करने बिजनौर रोड पहुंचे थे। यहां आरती-पूजा के बाद भक्तों से मुलाकात किए। अखिलेश यादव इस्कॉन मंदिर भी जाएंगे। यहां प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी भजन प्रस्तुत करेंगी।

By

Subscribe for notification